सर्दियों के मौसम में गहरे धुंध की वजह से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ जाती है. इसलिए इन बातों का खास ख्याल रखना जरूरी है
फॉग लैम्प
अगर गाड़ी का फॉग लैम्प ठीक नही है तो उसे ठीक करवा लें. गहरे धुंध में फॉग लैंप बहुत काम के होते हैं
वाईपर
अपनी गाड़ी के वाईपर को भी चेक करें. सर्दी में जब फॉग होता है या फिर ओस गिरती है, तब वाइपर विंडशील्ड को साफ करते हैं
डिफॉगर
अगर आपकी गाड़ी में डिफॉगर है तो सर्दियों के मौसम में उसका इस्तेमाल करें. डिफॉगर ग्लास पर हीट जनरेट करता है जिससे ग्लास का मॉइश्चर खत्म होता है
टायर की हवा
टायर की हवा चेक करें. टायर में हवा थोड़ी भी ज्यादा नहीं होनी चाहिए
टायर
ठंड में ज्यादा नमी की वजह से सड़कें पूरी तरह सूखी नहीं होती हैं. ऐसे में गाड़ी की स्पीड ज्यादा होने पर और अचानक से ब्रेक लगाना पड़े, तब कार के स्किड होना का खतरा ज्यादा रहता है
इंजिन
सर्दियों के मौसम में गाड़ी की इंजिन ठंडी हो जाती है, इसलिए जब भी कार स्टार्ट करें तो कम से कम 5 मिनट इंजिन को गर्म होने दें
एंटी फॉगिंग स्प्रे
सर्दियों के मौसम में गाड़ी के अंदर फॉग आ जाती है. इसे हटाने के लिए एंटी फॉगिंग स्प्रे, सिलिका जेल जैसे किसी एलिमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं