India Daily Webstory

घने कोहरे में गाड़ी चलाते समय इन बातों का रखें खास ख्याल


Aparajita Singh
Aparajita Singh
2024/01/23 13:53:00 IST
सड़क दुर्घटनाएं

सड़क दुर्घटनाएं

    सर्दियों के मौसम में गहरे धुंध की वजह से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ जाती है. इसलिए इन बातों का खास ख्याल रखना जरूरी है

India Daily
फॉग लैम्प

फॉग लैम्प

    अगर गाड़ी का फॉग लैम्प ठीक नही है तो उसे ठीक करवा लें. गहरे धुंध में फॉग लैंप बहुत काम के होते हैं

India Daily
वाईपर

वाईपर

    अपनी गाड़ी के वाईपर को भी चेक करें. सर्दी में जब फॉग होता है या फिर ओस गिरती है, तब वाइपर विंडशील्ड को साफ करते हैं

India Daily
डिफॉगर

डिफॉगर

    अगर आपकी गाड़ी में डिफॉगर है तो सर्दियों के मौसम में उसका इस्तेमाल करें. डिफॉगर ग्लास पर हीट जनरेट करता है जिससे ग्लास का मॉइश्चर खत्म होता है

India Daily
टायर की हवा

टायर की हवा

    टायर की हवा चेक करें. टायर में हवा थोड़ी भी ज्यादा नहीं होनी चाहिए

India Daily
टायर

टायर

    ठंड में ज्यादा नमी की वजह से सड़कें पूरी तरह सूखी नहीं होती हैं. ऐसे में गाड़ी की स्पीड ज्यादा होने पर और अचानक से ब्रेक लगाना पड़े, तब कार के स्किड होना का खतरा ज्यादा रहता है

India Daily
इंजिन

इंजिन

    सर्दियों के मौसम में गाड़ी की इंजिन ठंडी हो जाती है, इसलिए जब भी कार स्टार्ट करें तो कम से कम 5 मिनट इंजिन को गर्म होने दें

India Daily
एंटी फॉगिंग स्प्रे

एंटी फॉगिंग स्प्रे

    सर्दियों के मौसम में गाड़ी के अंदर फॉग आ जाती है. इसे हटाने के लिए एंटी फॉगिंग स्प्रे, सिलिका जेल जैसे किसी एलिमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं

India Daily
More Stories