गर्मियों में नकली मटकों का गोरखधंधा, ये 5 टिप्स से नहीं होगे ठगी के शिकार


Princy Sharma
2025/04/03 17:01:50 IST

गर्मियों का मौसम

    गर्मियों में फ्रिज के ठंडे पानी से ज्यादा अच्छा मटके का पानी होता है. सौंधी-सौंधी मिट्टी की खुशबू के साथ ठंडा पानी पीने का अलग ही मजा आता है.

Credit: Pinterest

मटके का पानी

    आज के मॉडर्न युग में अभी भी कई फ्रिज की जगह मटके के पानी पानी पसंद करते हैं. लेकिन मिट्टी के घड़े का पानी पीने से कई तरह की बीमारियों का खतरा होता है.

Credit: Pinterest

सही मटका कैसे खरीदें

    ऐसे में सोच-समझकर बाजार से मिट्टी के घड़ा या मटका खरीदना चाहिए. चलिए जानते हैं गर्मियों में मटका खरीदने के समय किन चीजों का ख्याल रखना जरूरी है.

Credit: Pinterest

मिट्टी की क्वालिटी देखें

    मटके में ठंडा पानी होना उसकी मिट्टी पर डिपेंड करता है. ऐसे में हमेशा लाल और काली मिट्टी का मटका खरीदें.

Credit: Pinterest

वजन चेक करें

    अगर मटका मोटा या भारी होता है पानी काफी देर तक ठंडा रहता है. भारी मटका जल्दी टूटता भी नहीं है. खरीदते वक्त मटके को थपथपाकर देखें अगर तेज आवाज आए तो वह हल्का है.

Credit: Pinterest

लीक टेस्ट

    जब भी आप मटका खरीदने जाए तो पानी डालकर लीक टेस्ट करें. कहीं से पानी टपक रहा हो तो उसे न खरीदें.

Credit: Pinterest

रंग रूप देखें

    अगर मटका ज्यादा चमकदार है तो उसे न खरीदें क्योंकि उनपर पेंट किया जाता है. ऐसे में मटकों में पानी ज्यादा देर ठंडा नहीं रहता है.

Credit: Pinterest
More Stories