
हार्ट हेल्थ रहती है एकदम फिट, गर्मियों में इन फलों को करें डाइट में शामिल
Antima Pal
2025/04/21 17:05:26 IST

हार्ट को स्वस्थ रखता है एवोकाडो
एवोकाडो दिल की सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.
Credit: social media
खरबूजा भी है काफी फायदेमंद
गर्मियों में खरबूजा काफी पसंद किया जाता है, यह फल हार्ट हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद है.
Credit: social media
हरा सेब काफी लाभकारी
हार्ट और डाइजेशन के लिए हरा सेब काफी लाभकारी होता है.
Credit: social media
फाइबर से भरपूर है स्ट्रॉबेरी
स्ट्रॉबेरी में एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर भरपूर होते है.
Credit: social media
हार्ट को स्वस्थ रखता है ब्लूबेरी
ब्लूबेरी में एंटीऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में होती है, यह हार्ट को स्वस्थ रखने में मदद करता है.
Credit: social media
इम्युनिटी बढ़ाता है संतरा
संतरा खाने से इम्युनिटी बढ़ती है और शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालता है.
Credit: social media
हार्ट हेल्थ के लिए फायदा करती है नाशपाती
ब्लड प्रेशर और हार्ट हेल्थ के लिए नाशपाती भी खूब फायदेमंद होती है.
Credit: social media
दिल की मांसपेशियों को मिलता है आराम
आडू दिल की मांसपेशियों को आराम देने में मदद करता है.
Credit: social media
हार्ट अटैक का खतरा करता है कम
इसके साथ ही काले अंगूर भी काफी फायदा करता है और हार्ट अटैक के खतरे को कम करता है.
Credit: social media
दिल को ठंडक पहुंचाता है तरबूज
तरबूज दिल को ठंडक देने में मदद करता है.
Credit: social media