सोशल मीडिया शादी का 'दुश्मन’, जानें कैसे करा रहा तलाक?
Anvi Shukla
2025/03/21 10:46:15 IST
सोशल मीडिया बना वैवाहिक जीवन का विलेन
पति-पत्नी के बीच प्यार कम और स्क्रीन टाइम ज्यादा हो रहा है, जिससे रिश्तों में दूरियां बढ़ रही हैं.
Credit: pinterestलाइक, शेयर और कमेंट में उलझी शादी
पति-पत्नी एक-दूसरे से ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, जिससे संवाद की कमी हो रही है.
Credit: pinterestऑनलाइन कनेक्शन, ऑफलाइन डिस्कनेक्शन
फोन पर बिजी रहने से कपल्स एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम नहीं बिता पाते, जिससे इमोशनल गैप बढ़ता जा रहा है.
Credit: pinterestइंस्टाग्राम की स्टोरी, शादी की नो ग्लोरी
फेक लाइफ दिखाने के चक्कर में कपल्स असल जिंदगी के इमोशन्स भूल रहे हैं, जिससे शादीशुदा जिंदगी प्रभावित हो रही है.
Credit: pinterest‘रील’ लाइफ में बिजी, ‘रियल’ लाइफ में दूरी
पति-पत्नी एक-दूसरे को वक्त देने की बजाय सोशल मीडिया एंगेजमेंट बढ़ाने में लगे हैं, जिससे रिश्ते कमजोर हो रहे हैं.
Credit: pinterestऑनलाइन चैट से बढ़ रही गलतफहमियां
सोशल मीडिया पर चैटिंग से शक और झगड़े बढ़ रहे हैं, जिससे रिश्तों में तनाव बढ़ता जा रहा है.
Credit: pinterestमोबाइल की बैटरी चार्ज, लेकिन रिश्ता डिसचार्ज
फोन की स्क्रीन ज्यादा देखने से पार्टनर की फीलिंग्स नजरअंदाज हो रही हैं, जिससे इमोशनल बंधन कमजोर पड़ रहा है.
Credit: pinterest सोशल मीडिया अटेंशन, शादी का डिप्रेशन
हर चीज ऑनलाइन शेयर करने की होड़ में कपल्स अपनी पर्सनल लाइफ खोते जा रहे हैं, जिससे आपसी समझ खत्म हो रही है.
Credit: pinterestसोशल मीडिया बनाम असली प्यार
रिश्तों को मजबूत करने के बजाय सोशल मीडिया उन्हें खत्म करने का कारण बनता जा रहा है.
Credit: pinterestरिश्तों की बेल को स्क्रीन टाइम की कैंची
अगर सोशल मीडिया पर कंट्रोल नहीं किया गया, तो शादीशुदा जीवन बिखर सकता है.
Credit: pinterest