India Daily Webstory

चांदी की अंगूठी किस उंगली में पहनना होता है अच्छा?


Reepu Kumari
Reepu Kumari
2025/04/10 13:48:40 IST
प्रेमानंद महाराज

प्रेमानंद महाराज

    प्रेमानंद महाराज जी के अनुसार, यहां इस बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है कि चांदी की अंगूठी पहनने के लिए कौन सी उंगली सर्वोत्तम है और इसके पीछे क्या महत्व है.

India Daily
Credit: Pinterest
ज्योतिष में चांदी को सकारात्मक और शुभ ऊर्जा

ज्योतिष में चांदी को सकारात्मक और शुभ ऊर्जा

    भारतीय संस्कृति और ज्योतिष में चांदी को सकारात्मक और शुभ ऊर्जा का वाहक माना जाता है.

India Daily
Credit: Pinterest
वाहक

वाहक

    चांदी को चंद्रमा का प्रतीक माना जाता है और चंद्रमा मानसिक शांति का कारक है.

India Daily
Credit: Pinterest
चन्द्रमा प्रतीक

चन्द्रमा प्रतीक

    अलग-अलग उंगलियों में चांदी की अंगूठी पहनने का अलग-अलग अर्थ और उद्देश्य होता है.

India Daily
Credit: Pinterest
चांदी की अंगूठी पहनने के लिए कौन सी उंगली सबसे अच्छी है?

चांदी की अंगूठी पहनने के लिए कौन सी उंगली सबसे अच्छी है?

    प्रेमानंद महाराज के अनुसार बाएं हाथ की कनिष्ठा अंगुली में चांदी की अंगूठी पहनना लाभकारी माना जाता है.

India Daily
Credit: Pinterest
कनिष्ठा (छोटी अंगुली))

कनिष्ठा (छोटी अंगुली)

    इसे लाभदायक इसलिए माना जाता है क्योंकि बायां हाथ ग्रहण करने वाला हाथ है, जबकि दायां हाथ क्रियाशीलता का प्रतीक माना जाता है.

India Daily
Credit: Pinterest
कारण

कारण

    इसके अलावा कुछ गुरु इसे अनामिका उंगली में पहनने की सलाह देते हैं, खासकर चंद्र दोष के निवारण के लिए.

India Daily
Credit: Pinterest
सूर्य और शुक्र

सूर्य और शुक्र

    कनिष्ठिका उंगली में चांदी की अंगूठी पहनने से शुक्र की ऊर्जा संतुलित होती है, समृद्धि, सौंदर्य और रिश्ते में सुधार होता है.

India Daily
Credit: Pinterest
रिंग फिंगर

रिंग फिंगर

    ज्योतिष में अनामिका उंगली सूर्य और शुक्र से जुड़ी होती है.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories