शनाया कपूर ने अपनी क्यूटनेस और स्टाइल से कम उम्र में ही जबरदस्त फैन फॉलोइंग बनाई है. उनका फैशन सेंस काफी ट्रेंडी है और उनकी वेस्टर्न ड्रेसेस भी खूब चर्चा में रहती हैं.
Credit: Pinterest
स्टाइलिश लुक्स
अगर आप भी गर्मियों में स्टाइलिश और कूल लुक पाना चाहती हैं, तो शनाया के इन लुक्स को जरूर ट्राई करें.
Credit: Pinterest
बॉडीकॉन ड्रेस
बॉडीकॉन वन पीस शनाया पर एकदम सूट कर रहा है. यह ड्रेस हर किसी पर खूबसूरत लगती है और गर्मियों में आपको एक ग्लैमरस और ट्रेंडी लुक दे सकती है.
Credit: Pinterest
रोज थीम ड्रेस
रोज थीम ड्रेस शनाया पर काफी प्यारा लग रहा है. यह ड्रेस न केवल पार्टी, बल्कि ऑफिस इवेंट्स के लिए भी बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है.
Credit: Pinterest
हेल्टर नेक ड्रेस
हेल्टर नेक वन पीस शनाया पर बहुत जच रहा है. यह ड्रेस गर्मी के मौसम के लिए एकदम परफेक्ट है, क्योंकि यह आपको स्टाइलिश और कंफर्टेबल दोनों बनाए रखेगी.
Credit: Pinterest
फ्लोरल बॉडीकॉन ड्रेस
फ्लोरल बॉडीकॉन ड्रेस शनाया पर काफी क्यूट और स्टाइलिश लग रही है. इस लुक को आप भी अपनाकर गर्मियों में एक फ्रेश और अट्रक्टिव लुक पा सकती हैं.
Credit: Pinterest
सैटिन ड्रेस
सैटिन ड्रेस शनाया के लुक में एक क्लासी टच ऐड करती है. अगर आप किसी पार्टी या स्पेशल इवेंट पर जा रही हैं, तो इस तरह की ड्रेस कैरी करके आप भी एक स्टाइलिश और एलिगेंट लुक पा सकती हैं.
Credit: Pinterest
फ्लोरल ड्रेस
यह लुक गर्मियों के लिए बेस्ट है, क्योंकि यह न सिर्फ स्टाइलिश है, बल्कि बहुत कंफर्टेबल भी है. इसे आप कॉलेज, कफी डेट्स या दोस्तों के साथ आउटिंग के लिए पहन सकती हैं.
Credit: Pinterest
शिमरी ड्रेस
शिमरी ड्रेस शनाया पर काफी सुंदर लग रही है. यह ड्रेस गर्मियों में एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है, क्योंकि यह आपको कूल और स्टनिंग लुक देगी.