India Daily Webstory

गर्मियों में ट्राई करें शनाया कपूर के 7 स्टाइलिश लुक्स, हर कोई करेगा तारीफ!


Princy Sharma
Princy Sharma
2025/04/27 16:19:52 IST
शनाया कपूर

शनाया कपूर

    शनाया कपूर ने अपनी क्यूटनेस और स्टाइल से कम उम्र में ही जबरदस्त फैन फॉलोइंग बनाई है. उनका फैशन सेंस काफी ट्रेंडी है और उनकी वेस्टर्न ड्रेसेस भी खूब चर्चा में रहती हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
स्टाइलिश लुक्स

स्टाइलिश लुक्स

    अगर आप भी गर्मियों में स्टाइलिश और कूल लुक पाना चाहती हैं, तो शनाया के इन लुक्स को जरूर ट्राई करें.

India Daily
Credit: Pinterest
बॉडीकॉन ड्रेस

बॉडीकॉन ड्रेस

    बॉडीकॉन वन पीस शनाया पर एकदम सूट कर रहा है. यह ड्रेस हर किसी पर खूबसूरत लगती है और गर्मियों में आपको एक ग्लैमरस और ट्रेंडी लुक दे सकती है.

India Daily
Credit: Pinterest
 रोज थीम ड्रेस

रोज थीम ड्रेस

    रोज थीम ड्रेस शनाया पर काफी प्यारा लग रहा है. यह ड्रेस न केवल पार्टी, बल्कि ऑफिस इवेंट्स के लिए भी बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है.

India Daily
Credit: Pinterest
 हेल्टर नेक ड्रेस

हेल्टर नेक ड्रेस

    हेल्टर नेक वन पीस शनाया पर बहुत जच रहा है. यह ड्रेस गर्मी के मौसम के लिए एकदम परफेक्ट है, क्योंकि यह आपको स्टाइलिश और कंफर्टेबल दोनों बनाए रखेगी.

India Daily
Credit: Pinterest
फ्लोरल बॉडीकॉन ड्रेस

फ्लोरल बॉडीकॉन ड्रेस

    फ्लोरल बॉडीकॉन ड्रेस शनाया पर काफी क्यूट और स्टाइलिश लग रही है. इस लुक को आप भी अपनाकर गर्मियों में एक फ्रेश और अट्रक्टिव लुक पा सकती हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
सैटिन ड्रेस

सैटिन ड्रेस

    सैटिन ड्रेस शनाया के लुक में एक क्लासी टच ऐड करती है. अगर आप किसी पार्टी या स्पेशल इवेंट पर जा रही हैं, तो इस तरह की ड्रेस कैरी करके आप भी एक स्टाइलिश और एलिगेंट लुक पा सकती हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
फ्लोरल ड्रेस

फ्लोरल ड्रेस

    यह लुक गर्मियों के लिए बेस्ट है, क्योंकि यह न सिर्फ स्टाइलिश है, बल्कि बहुत कंफर्टेबल भी है. इसे आप कॉलेज, कफी डेट्स या दोस्तों के साथ आउटिंग के लिए पहन सकती हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
शिमरी ड्रेस

शिमरी ड्रेस

    शिमरी ड्रेस शनाया पर काफी सुंदर लग रही है. यह ड्रेस गर्मियों में एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है, क्योंकि यह आपको कूल और स्टनिंग लुक देगी.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories