Health Secret of Long Life: मिला गया जवानी बरकरार रहने का फॉर्मूला, अमेरिका के शोधकर्ताओं ने कर दिया प्रूव!


Mohit Tiwari
2023/12/05 18:09:24 IST

जल्दी बूढ़े दिखने लगते हैं लोग

    आजकल लोग जल्दी बूढ़े दिखने लगे हैं. उम्र से पहले उम्रदराज दिखने की समस्या कई लोगों में देखने को मिल रही है.

अमेरिका में हुआ शोध

    अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने लंबी उम्र तक जीने के लिए 6200 लोगों पर 8 सालों तक अध्ययन किया है.

सामने आई यह बात

    इस शोध से शोधकर्ताओं ने यह निष्कर्ष निकाला है कि अगर व्यक्ति अपनी कुछ आदतों को बदल दे तो उसके बूढ़े होने की दर धीमी हो जाती है.

धूम्रपान से बनाएं दूरी

    शोध में सामने आया है कि जो लोग सिगरेट कंज्यूम करते हैं. उनके अंदर बूढ़ापा जल्दी आने लगता है. इस कारण आपको सिगरेट पीने की इस आदत को त्यागना पड़ेगा.

Credit: pexels

छोड़े दें शराब

    शोध में प्रूव हो चुका है कि शराब आपको जल्दी बूढ़ा बना सकती है. इस कारण आपको शराब का सेवन नहीं करना चाहिए.

Credit: pexels

वजन कम करें

    अगर आपका वजन ज्यादा है तो उसे कम करें. वजन बढ़ने से उम्रदराज दिखने की समस्या के साथ ही बीमारियों का जोखिम भी बढ़ जाता है. इस कारण आपको अपने वजन को कम करने पर ध्यान देना चाहिए.

Credit: pexels

30 मिनट करें एक्सरसाइज

    अगर आप समय से पहले बूढ़ा और बीमार नहीं होना चाहते हैं तो आपको डेली 30 मिनट एक्सरसाइज अवश्य करनी चाहिए.

Credit: pexels

हेल्दी डाइट

    आपको अपनी डाइट में साबुत अनाज, हरी सब्जियां, ताजे फल, ड्राई फ्रूट्स का सेवन अवश्य करना चाहिए.

Credit: pexels

ज्यादा नमक और चीनी से बनाएं दूरी

    ज्यादा नमक और चीनी आपकी सेहत के दुश्मन हैं. इस कारण आपको सैचुरेटेड फैट, ट्रांस फैट से भरपूर फूड्स के सेवन से बचना चाहिए.

Credit: pexels
More Stories