India Daily Webstory

पास्ता खाकर भी फिट हैं सानिया मिर्जा, जानें तेजी से वजन कम करने वाला सीक्रेट डाइट प्लान


Srishti Srivastava
Srishti Srivastava
2023/10/07 19:27:42 IST

सानिया की उम्र

    36 साल की सानिया एक बेटी की मां होने के बावजूद भी काफी फिट और यंग नजर आती हैं.

India Daily

डाइट चार्ट

    सानिया को देख हर कोई उनके फिटनेस प्लान और डाइट चार्ट के बारे में सवाल करता है.

India Daily

सानिया का इंटरव्यू

    हालांकि, खुद सानिया ने एक इंटरव्यू में इस सवाल का जवाब दिया था.

India Daily

डाइट से समझौता

    सानिया ने कहा था कि वो स्पोर्ट्स के दिनों में अपनी डाइट से बिल्कुल भी समझौता नहीं करती हैं.

India Daily

ब्लेंड पास्ता

    सानिया को खेलने के लिए एनर्जी और कार्बोहाइड्रेट की जरूरत होती थी, ऐसे में वो ब्लेंड पास्ता का सेवन करती थीं.

India Daily

प्रोटीन और विटामिन

    सानिया ने बताया है कि वो जब मैच नहीं खेलती तब कार्बोहाइड्रेट की जगह प्रोटीन और विटामिन का सेवन बढ़ा देती हैं.

India Daily

जंक फूड

    सानिया कभी भी प्रोसेस्ड फूड और जंक फूड से दूर रहती हैं और दाल-चावल खाना ज्यादा पसंद करती हैं.

India Daily

ग्लूटन फ्री डाइट

    सानिया मिर्जा के अनुसार उन्होंने पिछले कुछ सालों में ग्लूटन फ्री डाइट प्लान को फॉलो किया है, जिसका अच्छा रिजल्ट भी उन्हें मिला है.

India Daily
More Stories