रमजान 2025: एक स्वस्थ और स्वादिष्ट इफ्तार के लिए तैयार हो जाइए. जानें इफ्तार पार्टी के लिए ये हेल्दी स्नैक्स


Anvi Shukla
2025/03/05 08:40:28 IST

खजूर और बादाम रोल

    खजूर और बादाम को मिलाकर छोटे रोल बनाले, यह उपवास तोड़ने का एक पारंपरिक और नुट्रिशयस तरीका है.

Credit: pinterest

फल और दही का सलाद

    अपनी पसंद के फल और दही को मिलाकर स्वादिष्ट सलाद बनाएं जो विटामिन और प्रोटीन का एक हैल्थी मिक्सचर होता है.

Credit: pinterest

भुने हुए चने

    प्रोटीन और फाइबर से भरपूर चनों को हल्का भूनकर मसाले डालें और एक हेल्थी डिएटव लें.

Credit: pinterest

वेजिटेबल समोसा (बेक्ड)

    सब्जियों को भरकर ऐसे बनाए लाजवाब समोसा और इसका आनंद लें.

Credit: pinterest

स्प्राउट्स चाट

    यह प्रोटीन और फाइबर का एक अच्छा सोर्स है. अंकुरित अनाज और सब्जियों को मिलाकर चाट बना सकते हैं.

Credit: pinterest

हेल्थी ड्रिंक

    शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए ताजे फलों का जूस बनाए या फिर लस्सी या नींबू पानी भी बनाकर पी सकते है, इससे आप एनर्जेटिक फील करेंगे.

Credit: pinterest

स्वीट डिशेस

    कम चीनी वाले मीठे डिशेस चुनें, आप खजूर की खीर या फल का हलवा भी बना सकते हैं, मेहमानों को भी यह परोसा जासकता है.

Credit: pinterest

मेहमानों का स्वागत

    मेहमानों को अगर करना चाहते है खुश तो अपने साथ साथ उनकी भी हेल्थ का ध्यान रखें, हेल्थी और प्रोटीन वाले डाइट ही परोसे.

Credit: pinterest

स्वस्थ रहें, खुश रहें

    स्वस्थ भोजन के साथ रमजान और इफ्तार का आनंद लें.

Credit: pinterest
More Stories