रमजान 2025: एक स्वस्थ और स्वादिष्ट इफ्तार के लिए तैयार हो जाइए. जानें इफ्तार पार्टी के लिए ये हेल्दी स्नैक्स
Anvi Shukla
2025/03/05 08:40:28 IST
खजूर और बादाम रोल
खजूर और बादाम को मिलाकर छोटे रोल बनाले, यह उपवास तोड़ने का एक पारंपरिक और नुट्रिशयस तरीका है.
Credit: pinterestफल और दही का सलाद
अपनी पसंद के फल और दही को मिलाकर स्वादिष्ट सलाद बनाएं जो विटामिन और प्रोटीन का एक हैल्थी मिक्सचर होता है.
Credit: pinterestभुने हुए चने
प्रोटीन और फाइबर से भरपूर चनों को हल्का भूनकर मसाले डालें और एक हेल्थी डिएटव लें.
Credit: pinterestवेजिटेबल समोसा (बेक्ड)
सब्जियों को भरकर ऐसे बनाए लाजवाब समोसा और इसका आनंद लें.
Credit: pinterestस्प्राउट्स चाट
यह प्रोटीन और फाइबर का एक अच्छा सोर्स है. अंकुरित अनाज और सब्जियों को मिलाकर चाट बना सकते हैं.
Credit: pinterestहेल्थी ड्रिंक
शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए ताजे फलों का जूस बनाए या फिर लस्सी या नींबू पानी भी बनाकर पी सकते है, इससे आप एनर्जेटिक फील करेंगे.
Credit: pinterestस्वीट डिशेस
कम चीनी वाले मीठे डिशेस चुनें, आप खजूर की खीर या फल का हलवा भी बना सकते हैं, मेहमानों को भी यह परोसा जासकता है.
Credit: pinterestमेहमानों का स्वागत
मेहमानों को अगर करना चाहते है खुश तो अपने साथ साथ उनकी भी हेल्थ का ध्यान रखें, हेल्थी और प्रोटीन वाले डाइट ही परोसे.
Credit: pinterestस्वस्थ रहें, खुश रहें
स्वस्थ भोजन के साथ रमजान और इफ्तार का आनंद लें.
Credit: pinterest