आज से भक्तों के लिए खुला राम मंदिर, जानें कपाट खुलने-बंद होने का समय


Aparajita Singh
2024/01/23 10:55:12 IST

प्राण प्रतिष्ठा

    22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है

रामलला के दर्शन

    अब आज से आम लोग भी राम मंदिर जा सकेंगे और रामलला के दर्शन कर सकेंगे

कपाट खुलने-बंद होने का समय

    ऐसे में अगर आप भी रामलला के दर्शन को अयोध्या जा रहे हैं, तो इससे पहले मंदिर के कपाट खुलने-बंद होने और मंगला आरती होने का समय जान लीजिए

इस समय खुलेगा

    राम मंदिर हर रोज सुबह 07 बजे से रात 12 बारह बजे तक खुला रहेगा. वहीं, रामलला को प्रतिदिन सुबह 4 बजे मंत्रों से जगाया जाएगा.

मंगला आरती

    राम मंदिर में मंगला आरती सुबह 4:30 से 5 बजे तक होगी. इसके बाद शृंगार आरती सुबह 6:30 बजे होगी.

भोग

    रामलला को भोग दोपहर 12 बजे लगाया जाएगा इसके बाद संध्या आरती शाम 7:30 बजे होगी.

कपाट बंद

    दोपहर में 1 बजे से 3 बजे राम मंदिर में दर्शन बंद रहेंगे. इस दौरान मंदिर के कपाट बंद रहेंगे.

आरती में कैसे जाएं

    राम मंदिर की आरती में शामिल होने के लिए ट्रस्ट से पास लेना होगा. एक बार में सिर्फ 30 लोग ही आरती में शामिल हो पाएंगे.

More Stories