India Daily Webstory

ऐसे करें पुदीना को स्टोर, लंबे समय तक नहीं सड़ेगी पत्तियां!


Princy Sharma
Princy Sharma
2025/04/24 16:57:22 IST
पुदीना

पुदीना

    गर्मियों में पुदीना न सिर्फ स्वाद बढ़ाता है, बल्कि शरीर को ठंडक भी देता है. लेकिन परेशानी तब होती है जब पुदीना 2-3 दिन में मुरझा जाता है या सड़ने लगता है.

India Daily
Credit: Pinterest
कैसे करें स्टोर?

कैसे करें स्टोर?

    अगर आप चाहते हैं कि पुदीना हफ्तों तक ताजा और हरा-भरा बना रहे, तो ये 7 आसान और असरदार टिप्स हैं जो आपके बहुत काम आएंगे.

India Daily
Credit: Pinterest
डंठल हटा कर रखें

डंठल हटा कर रखें

    पुदीना खरीदते ही पीले और खराब पत्ते अलग कर लें. साफ और हरे पत्तों को डंठल से अलग करें और हल्के गुनगुने पानी से धो लें ताकि मिट्टी अच्छे से निकल जाए.

India Daily
Credit: Pinterest
अच्छे से सुखाएं

अच्छे से सुखाएं

    धोने के बाद पत्तों को किसी सूती कपड़े या किचन टॉवल पर फैला दें और कुछ देर हवा में सुखाएं. नमी रही तो पुदीना जल्दी सड़ सकता है.

India Daily
Credit: Pinterest
एयरटाइट डिब्बे में स्टोर करें

एयरटाइट डिब्बे में स्टोर करें

    सुखाने के बाद पत्तों को एयरटाइट डिब्बे में रखें. आप चाहें तो पत्तों के बीच टिश्यू पेपर भी रख सकते हैं ताकि वह नमी सोखता रहे और पत्ते लंबे समय तक ताजे रहें.

India Daily
Credit: Pinterest
फ्रिज में सही तरीके से रखें

फ्रिज में सही तरीके से रखें

    पुदीने को जिप लॉक बैग या कंटेनर में डालें और वेजिटेबल सेक्शन में रखें. बीच में टिश्यू पेपर लगाना न भूलें. ये एक्स्ट्रा नमी को खींच लेता है.

India Daily
Credit: Pinterest
फ्रोजन पुदीना क्यूब्स

फ्रोजन पुदीना क्यूब्स

    पुदीने की चटनी या पेस्ट बनाकर बर्फ की ट्रे में डालें और फ्रीज कर लें. फिर इन्हें एयरटाइट डिब्बे में स्टोर करें जब जरूरत हो, एक क्यूब निकालें और तुरंत इस्तेमाल करें.

India Daily
Credit: Pinterest
पुदीना पाउडर

पुदीना पाउडर

    पुदीने के पत्तों को अच्छी तरह सुखाकर पीस लें और एक एयरटाइट जार में रखें. इसे दही, रायता, चटनी या मसालों में डालकर स्वाद बढ़ाएं.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories