India Daily Webstory

बेस्वाद खाने का स्वाद बढ़ाएगी पुदीना चटनी, यहां देखें Recipe


Princy Sharma
Princy Sharma
2025/04/20 17:02:21 IST
पुदीना चटनी

पुदीना चटनी

    क्या आप भी पुदीना चटनी के दीवाने हैं? तो यह आसान और स्वादिष्ट पुदीना चटनी की रेसिपी आपके बहुत पसंद आएगी.

India Daily
Credit: Pinterest
सामग्री

सामग्री

    पुदीना चटनी बनाने के लिए आपको चाहिए होगा पुदीना पत्तियां, धनिया, दही, अदरक, लहसुन, हरी मिर्च, नमक और चीनी

India Daily
Credit: Pinterest
ब्लेंडर में डालें पत्तियां

ब्लेंडर में डालें पत्तियां

    सबसे पहले अपने क्लीन ब्लेंडर में एक मुट्ठी पुदीना और धनिया पत्तियां डालें. फिर, इसमें एक लौंग लहसुन, 1/4 इंच अदरक और एक हरी मिर्च डालें.

India Daily
Credit: Pinterest
नमक और चीनी

नमक और चीनी

    अब इसमें आधा चम्मच नमक और चीनी डालें. ये दोनों स्वाद को और भी बेहतरीन बना देंगे.

India Daily
Credit: Pinterest
दही

दही

    अब एक चम्मच दही और थोड़ा सा पानी डालें. फिर अच्छे से ब्लेंड करें. आप अपने स्वाद के हिसाब से दही और पानी की मात्रा बढ़ा सकते हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
स्पेशल मसाला दही

स्पेशल मसाला दही

    मसाला दही बनाने के लिए, तीन चम्मच सादा दही लें और उसमें आधा चम्मच जीरा पाउडर और चाट मसाला डालें. इसे अच्छे से मिलाएं. यह दही चटनी का स्वाद और भी लाजवाब बना देगा.

India Daily
Credit: Pinterest
सर्व करें

सर्व करें

    अब मसाला दही और पुदीना चटनी को अच्छे से मिला लें. यह स्वादिष्ट चटनी अब तैयार है. इसे स्नैक्स या चाट के साथ सर्व करें और अपने खाने का मजा दोगुना करें.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories