अगर इस होली में बना रहे हैं मथुरा-वृन्दावन का प्लान, तो ये 7 मंदिर जाना न भूलें


Anvi Shukla
2025/02/24 12:17:29 IST

बांके बिहारी मंदिर

    वृंदावन में स्थित बांके बिहारी मंदिर होली मनाने के लिए एकदम सही जगह है. होली से एक सप्ताह पहले, आस-पास की गलियों और मंदिर परिसर में त्योहार की रंगत और उल्लास शुरू हो जाता है.

Credit: social media

इस्कॉन मंदिर

    वृंदावन में स्थित इस्कॉन मंदिर में फूलों की होली होती है. लोग एक-दूसरे पर रंग-बिरंगे फूल और पंखुड़ियां बरसाते हैं और कृष्ण के भजनों पर नाचते-गाते हुए खुशियां बांटते हैं.

Credit: social media

प्रेम मंदिर

    प्रेम मंदिर वृंदावन के सबसे पवित्र मंदिरों में से एक है. यह मंदिर भगवान कृष्ण की चार लीलाओं - झूलन लीला, गोवर्धन लीला, रास लीला और कालिया नाग लीला के चित्रण के लिए प्रसिद्ध है.

Credit: social media

गोविंद देव जी मंदिर

    गोविंद देव जी मंदिर वृंदावन के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है. यहां होली का त्यौहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है.

Credit: social media

कृष्ण जन्मस्थान मंदिर

    अगर आप होली के दौरान मथुरा घूमने जा रहे हैं तो आपको श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर जरूर जाना चाहिए. यहां होली से कई दिन पहले ही लोग हर गली-मोहल्ले में रंग-गुलाल खेलते हैं.

Credit: social media

निधिवन

    होली के त्यौहार के दौरान घूमने के लिए आपकी लिस्ट में निधिवन मंदिर जरूर होना चाहिए.

Credit: social media

पागल बाबा मंदिर

    मथुरा-वृंदावन मार्ग पर स्थित यह मंदिर सफेद संगमरमर से बना है और इसमें 11 मंजिलें हैं.

Credit: social media
More Stories