टॉयलेट सीट से ज्यादा गंदा है आपका तकिए का कवर! नई स्टडी में खुलासा
Antima Pal
2025/03/31 22:40:57 IST
टॉयलेट से ज्यादा गंदगी तकिए में
जी हां आपके घर के बिस्तर पर रखे तकिए में भी टॉयलेट से ज्यादा गंदगी है.
Credit: social mediaतकियों में होते हैं कई बैक्टीरिया
स्टडी के मुताबिक हमारी बेडशीट और तकियों में कई बैक्टीरिया होते हैं.
Credit: social mediaघर के टॉयलेट में होते हैं इतने कीटाणु
इतने बैक्टीरिया हमारे घर के टॉयलेट में भी नहीं होते है.
Credit: social mediaज्यादा समय तक एक ही तकिए का उपयोग खतरनाक
अगर आप भी तकियों को एक महीने तक इस्तेमाल करते हैं तो यह काफी खतरनाक हो सकता है.
Credit: social mediaपुरानी चादर में कई करोड़ बैक्टीरिया
स्टडी में बताया गया है कि एक महीने पुरानी चादर में कई करोड़ बैक्टीरिया हो सकते हैं.
Credit: social media 2 हफ्ते पुराने तकिए में कई लाख बैक्टीरिया
इसी तरह 2 हफ्तों में कई लाख बैक्टीरिया हो सकते हैं.
Credit: social mediaएक टॉयलेट सीट पर रहते हैं इतने कीटाणु
इतने ही बैक्टीरिया एक टॉयलेट सीट पर रहते हैं.
Credit: social mediaडेड स्किन सेल्स तकिए पर चिपकी रहती है
हमारे तकिए पर चेहरा और बाल रहते हैं, जिस वजह से डेड स्किन सेल्स तकिए पर चिपक जाती है.
Credit: social mediaहर हफ्ते बदले तकिए और चादर
इसीलिए हमें हर हफ्ते अपनी चादर और तकिए के कवर को बदलना चाहिए.
Credit: social media