इस उम्र से पहले पीरियड्स आना खतरनाक!
Priya Singh
2024/01/01 18:44:21 IST
माहवारी
पीरियड्स एक ऐसी माहवारी है जो कि हर महिला में होती है.
दिक्कतों का सामना
इस दौरान महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
पेट दर्द, जोड़ो में दर्द, कमर दर्द
माहवारी के दौरान महिलाओं को पेट दर्द, जोड़ो में दर्द, कमर दर्द आदि होना आम बात है.
निर्धारित उम्र नहीं
पीरियड्स हर महिला के होते हैं और इसकी कोई निर्धारित उम्र नहीं है.
11से 15 साल की उम्र
वैसे तो लड़कियों को 11से 15 साल की उम्र के बीच पीरियड्स आना शुरू हो जाते हैं.
जल्दी होते हैं पीरियड्स शुरू
लेकिन कुछ लड़कियों को काफी जल्दी भी पीरियड्स शुरू हो जाते हैं.
जल्दी होते हैं पीरियड्स शुरू
लेकिन कुछ लड़कियों को काफी जल्दी भी पीरियड्स शुरू हो जाते हैं.
डायबिटीज का खतरा
एक रिसर्च में ये खुलासा हुआ है कि अगर आपको काफी उम्र से माहवारी शुरू हो जाए तो फिर डायबिटीज का खतरा भी बढ़ जाता है.
10 साल से कम उम्र में होना
रिसर्च में ये भी खुलासा हुआ है कि जिनकी उम्र 10 साल की है और उनको पीरियड्स आना शुरु हो गए तो उनके डायबिटीज का खतरा तीन गुना हो जाता है.
जल्दी भी होते हैं शुरू
हालांकि, आजकल महिलाओं में यह काफी जल्दी शुरू हो जाता है.