कभी आपने सोचा है कि देश में कितने लोग वेज और कितने लोग नॉनवेज के शौकीन हैं. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 5 (2019-21) के आंकड़े सामने आए हैं, जो चौंकाने वाले हैं.
शहरों में नॉनवेज के ज्यादा शौकीन
देश के शहरी इलाकों में 60 फीसदी पुरुष, जबकि 50.8 फीसदी महिलाएं, जबकि गांवों में 57.3 फीसदी पुरुष और 45.1 फीसदी महिलाएं सप्ताह में एक बार नॉनवेज खाती हैं.
कौन नॉनवेज का ज्यादा शौकीन?
धर्म के आधार पर नॉनवेज खाने वालों में ईसाई सबसे आगे हैं. देश के लगभग 80 फीसदी ईसाई पुरुष, जबकि 78 प्रतिशत ईसाई महिलाएं हफ्ते में एक बार नॉनवेज खाती हैं.
नॉनवेज खाने में हिंदू-मुस्लिम कितने आगे?
देश में 79.5 फीसदी मुस्लिम पुरुष जबकि 70.2 फीसदी मुस्लिम महिलाएं नॉनवेज की शौकीन हैं. हिंदूओं में ये संख्या 52.5 फीसदी है, जबकि 40.7 फीसदी हिंदू महिलाएं नॉनवेज खाती हैं.
बौद्ध, जैन और सिख कहां?
बौद्धों की बात की जाए तो 74.1 फीसदी बौद्ध पुरुष, 62.2 बौद्ध महिलाएं नॉनवेज खाती हैं. वहीं, सिखों में ये संख्या 19.5 और 7.9 जबकि जैनियों में ये संख्या 14.9 और 4.3 है.
नॉनवेज खाने में कौन सा राज्य आगे?
नॉनवेज खाने वालों में देश के पूर्वी, दक्षिणी और पश्चिमी राज्य आगे हैं. केरल, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल, गोवा और आंध्र प्रदेश में 80 फीसदी से अधिक पुरुष हफ्ते में एक बार नॉनवेज खाते हैं.
नॉनवेज खाने में कौन सा राज्य आगे?
महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, ओडिशा और तमिलनाडु में 50 फीसदी से अधिक पुरुष नॉनवेज के शौकीन होते हैं. सबसे कम 18.9 फीसदी पंजाबी पुरुष नॉनवेज के शौकीन हैं.
मांस निर्यात करने वाले देशों में भारत कहां?
कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) के आंकड़ों के मुताबिक, मांस निर्यातक सबसे बड़े देशों में से भारत एक है.
मांस निर्यात करने वाले देशों में भारत कहां?
आकंड़ों के मुताबिक, करीब 71 देशों में भारत मांस का निर्यात करता है. 2023 में 25,648 करोड़ रुपये का मांस दुनिया के अन्य देशों में निर्यात किया गया था.