आने वाली है कैंसर मरीजों की बाढ़, WHO की रिपोर्ट डरावनी
Gyanendra Sharma
2024/02/06 21:22:31 IST
बढ़ रही मरीजों की संख्या
दुनियाभर में कैंसर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. आने वाले दिन और डरावने होने वाले हैं.
WHO का अनुमान
भारत की बात करें तो हर साल कैंसर से लाखों लोग मरते हैं. WHO की कैंसर एजेंसी ने इस बीमारी के बारे में अनुमान लगया है.
2022 में दो करोड़ कैंसर मरीज
रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2022 में दुनियाभर में दो करोड़ कैंसर के नए मामले सामने आए और सिर्फ कैंसर के कारण 97 लाख लोगों की मौत भी हुई है.
महिलाओं की संख्या ज्यादा
भारत में कैंसर के 14 लाख 13 हजार 316 नए मामले दर्ज किए गए. इनमें पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की संख्या ज्यादा है.
बड़ा है अंतर
साल 2022 में जहां भारत में 691,178 पुरुषों को कैंसर हुआ है वहीं 722,138 महिलाएं इस बीमारी के चपेट में आई हैं.
हर पांच में से एक व्यक्ति को कैंसर
दुनिया में कैंसर मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा बढ़ती जा रही है कि आंकड़ों के अनुसार लगभग हर पांच में से एक व्यक्ति को कैंसर हो जाता है.
2050 तक 77 प्रतिशत बढ़ेगी मरीज
WHO के अनुसार, साल 2050 तक दुनिया भर में कैंसर के मरीजों की संख्या में 77 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने का अनुमान है.
क्या है कारण
तेजी से बढ़ रही इस बीमारी के पीछे शराब, तंबाकू और मोटापे को प्रमुख कारण माना जा रहा है. इसके अलावा वायु प्रदूषण भी एक बड़ा कारण है.