महाशिवरात्रि में भांग पीने का फैशन क्यों है मौत को दावत देना?
Reepu Kumari
2025/02/25 20:55:54 IST
महाशिवरात्रि
26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि मनाई जा रही है. हिंदू धर्म में इस पर्व का बड़ा महत्व है. कल के दिन भगवान भोलेनाथ पर चढ़ाए जाने वाले प्रसाद में एक भांग भी होता है.
Credit: Pinterestमहाशिवरात्रि पर भांग पीना
इस दिन कई भक्त भांग को खुद भी पीते हैं. लेकिन कई लोग भांग का सेवन कुछ ज्यादा ही कर लेते है. इसका असर खतरनाक हो सकता है. यह आपके शरीर को किस तरह नुकसान पहुंचा सकता है यहां जानें.
Credit: Pinterestकैनाबिस हाइपरेमेसिस सिंड्रोम
बड़ी मात्रा में कैनाबिस का सेवन करने के बाद बार-बार उल्टी हो सकती है.
Credit: Pinterestवापसी के लक्षण
लालसा, चिड़चिड़ापन, अवसाद और चक्कर आना जो उपयोग बंद करने पर हो सकते हैं.
Credit: Pinterestश्वसन संबंधी समस्याएं
रोजाना खांसी, कफ बनना, तथा फेफड़ों के कैंसर का खतरा बढ़ना. हृदय गति और रक्तचाप में वृद्धि.
Credit: Pinterestकमजोर याददाश्त
पांच साल या उससे अधिक समय तक रोजाना भांग का सेवन करने वाले लोगों में मध्य आयु में मौखिक स्मृति कमज़ोर हो जाती है.
Credit: Pinterestचिंता और व्यामोह
भांग के सेवन के कारण हो सकता है. समन्वय में कमी भांग के सेवन के कारण हो सकती है.
Credit: Pinterestआंखों में लालिमा
भांग के सेवन के कारण आंखे लाल हो सकती है. भांग के सेवन के कारण दिल की धड़कने तेज हो सकती है.
Credit: Pinterestमुंह सूखना
जो लोग भांग के सेवन बहुत ज्यादा करते हैं तो उनका मुंह बार-बार सूखने लगता है.
Credit: Pinterest