इस मंदिर में मुस्लिम करते हैं हनुमान जी की पूजा
Sagar Bhardwaj
2023/12/28 13:52:50 IST
एकता की मिसाल
देश में हिंदू-मुस्लिम के बीच बढ़ती खाई के बीच एक बेहद सुखद खबर सामने आई है.
यहां मुस्लिम करते हैं मंदिर में पूजा
कर्नाटक के गडग जिले में स्थित 150 साल पुराने कोरीकोप्पा हनुमान मंदिर में मुस्लिम लोग पूजा करते हैं.
एक मिसाल है ये मंदिर
भारत में कईं और ऐसी मिसाल देखने को नहीं मिलती.
कर्नाटक में स्थित है ये मंदिर
यह मंदिर कर्नाटक के कोरीकोप्पा गांव में स्थित है. दोनों समुदायों के बीच भाईचारा बढ़ाने के लिए गांव के बुजुर्गों ने मुस्लिमों को मंदिर में पूजा करने की अनुमति दी थी.
गांव में आज तक नहीं हुआ कोई विवाद
इस गांव के हिंदू-मुस्लिम हमेशा शांतिपूर्वक रहते हैं. दोनों समुदायों के बीच कभी कोई विवाद नहीं हुआ.
श्रावण में एक साथ पूजा करते हैं हिंदू-मुस्लिम
श्रावण के दौरान जाति धर्म की परवाह किए बिना सभी ग्रामीण एक साथ आकर इस मंदिर में पूजा करते हैं.
मुस्लिम परिवार को पूजा की जिम्मेदारी
मंदिर में पूजा और आरती पुटगांव बदनी गांव का मुस्लिम परिवार करता है.
कैसे शुरू हुई ये परंपरा
कहा जाता है कि अतीत में एक बार गांव में प्लेग आया था जिसके बाद से गांव के सभी लोग पलायन कर गए थे.
मुस्लिमों ने जारी रखी पूजा
उनके पलायन के बाद पास के पुटगांव बदनी के मुसलमानों ने मंदिर में पूजा करना जारी रखा.
मुस्लिमों को ही सौंप दी गई पूजा की जिम्मेदारी
बाद में गांव के बुजुर्गों ने मंदिर में पूजा की जिम्मेदारी इन्हीं मुसलमानों को सौंप दी.