India Daily Webstory

इस मंदिर में मुस्लिम करते हैं हनुमान जी की पूजा


Sagar Bhardwaj
Sagar Bhardwaj
2023/12/28 13:52:50 IST
एकता की मिसाल

एकता की मिसाल

    देश में हिंदू-मुस्लिम के बीच बढ़ती खाई के बीच एक बेहद सुखद खबर सामने आई है.

India Daily
यहां मुस्लिम करते हैं मंदिर में पूजा

यहां मुस्लिम करते हैं मंदिर में पूजा

    कर्नाटक के गडग जिले में स्थित 150 साल पुराने कोरीकोप्पा हनुमान मंदिर में मुस्लिम लोग पूजा करते हैं.

India Daily
एक मिसाल है ये मंदिर

एक मिसाल है ये मंदिर

    भारत में कईं और ऐसी मिसाल देखने को नहीं मिलती.

India Daily
कर्नाटक में स्थित है ये मंदिर

कर्नाटक में स्थित है ये मंदिर

    यह मंदिर कर्नाटक के कोरीकोप्पा गांव में स्थित है. दोनों समुदायों के बीच भाईचारा बढ़ाने के लिए गांव के बुजुर्गों ने मुस्लिमों को मंदिर में पूजा करने की अनुमति दी थी.

India Daily
गांव में आज तक नहीं हुआ कोई विवाद

गांव में आज तक नहीं हुआ कोई विवाद

    इस गांव के हिंदू-मुस्लिम हमेशा शांतिपूर्वक रहते हैं. दोनों समुदायों के बीच कभी कोई विवाद नहीं हुआ.

India Daily
श्रावण में एक साथ पूजा करते हैं हिंदू-मुस्लिम

श्रावण में एक साथ पूजा करते हैं हिंदू-मुस्लिम

    श्रावण के दौरान जाति धर्म की परवाह किए बिना सभी ग्रामीण एक साथ आकर इस मंदिर में पूजा करते हैं.

India Daily
मुस्लिम परिवार को पूजा की जिम्मेदारी

मुस्लिम परिवार को पूजा की जिम्मेदारी

    मंदिर में पूजा और आरती पुटगांव बदनी गांव का मुस्लिम परिवार करता है.

India Daily
कैसे शुरू हुई ये परंपरा

कैसे शुरू हुई ये परंपरा

    कहा जाता है कि अतीत में एक बार गांव में प्लेग आया था जिसके बाद से गांव के सभी लोग पलायन कर गए थे.

India Daily
मुस्लिमों ने जारी रखी पूजा

मुस्लिमों ने जारी रखी पूजा

    उनके पलायन के बाद पास के पुटगांव बदनी के मुसलमानों ने मंदिर में पूजा करना जारी रखा.

India Daily
मुस्लिमों को ही सौंप दी गई पूजा की जिम्मेदारी

मुस्लिमों को ही सौंप दी गई पूजा की जिम्मेदारी

    बाद में गांव के बुजुर्गों ने मंदिर में पूजा की जिम्मेदारी इन्हीं मुसलमानों को सौंप दी.

India Daily
More Stories