इतनी शक्तिशाली थी नरभक्षी बाघ को मारने वाली ये मुगल बेगम, इतिहास में नाम अमर
Reepu Kumari
2025/02/23 19:56:05 IST
इकलौती मुगल रानी जिनके नाम के सिक्के जारी हुए
नूरजहां मुगल इतिहास की एकमात्र ऐसी रानी थीं, जिनके नाम से आधिकारिक सिक्के जारी किए गए थे. यह उस दौर में अभूतपूर्व था, क्योंकि आमतौर पर केवल सम्राटों के नाम पर ही सिक्के जारी होते थे.
Credit: Pinterestनूरजहां की राजनीतिक मामलों दिलचस्पी
नूरजहां ने न केवल राजनीतिक मामलों में हस्तक्षेप किया, बल्कि कई युद्धों और अभियानों में भी अहम भूमिका निभाई.
Credit: Pinterestनूरजहां और उनका शिकार का शौक
नूरजहां को शिकार का बेहद शौक था. वह न केवल राजसी जीवन का आनंद लेती थीं, बल्कि तलवारबाजी और तीरंदाजी में भी निपुण थीं. उन्होंने कई बार शिकार अभियानों में भाग लिया और अपनी असाधारण निशानेबाजी का प्रदर्शन किया.
Credit: Pinterestजब आदमखोर बाघ ने फैलाई दहशत
नूरजहां की बहादुरी का सबसे चर्चित उदाहरण तब सामने आया जब एक आदमखोर बाघ ने इलाके में दहशत फैला दी.
Credit: Pinterestबाघ का आतंक
यह बाघ जंगलों से निकलकर गांवों में लोगों पर हमला कर रहा था, जिससे आमजन भयभीत थे. सैनिक और शिकारी भी इस बाघ को पकड़ने में नाकाम हो रहे थे. ऐसी स्थिति में नूरजहां ने खुद इसे खत्म करने का निर्णय लिया.
Credit: Pinterestहाथी की पीठ पर बैठकर किया शिकार
नूरजहां ने हाथी की पीठ पर बैठकर इस आदमखोर बाघ का शिकार किया. उन्होंने अपनी बंदूक से निशाना साधा और एक ही गोली में बाघ को ढेर कर दिया.
Credit: Pinterestमहिलाओं के लिए असाधारण
नूरजहां ने जो यह कारनामा किया था वह उस समय की महिलाओं के लिए असाधारण था, क्योंकि आमतौर पर इस तरह के साहसिक कार्य पुरुषों द्वारा किए जाते थे.
Credit: Pinterestइतिहास में अमर हो गईं नूरजहां
नूरजहां के इस बहादुरी भरे कार्य ने न केवल उन्हें एक शक्तिशाली महिला के रूप में स्थापित किया, बल्कि उनके प्रशासनिक और सैन्य कौशल को भी उजागर किया.
Credit: Pinterestनूरजहां की बहादुरी से जुड़े प्रमुख तथ्य
मुगल इतिहास की एकमात्र रानी जिनके नाम से सिक्के जारी हुए. शिकार और युद्ध में थी निपुण. आदमखोर बाघ को अकेले मारकर लोगों को डर से मुक्त किया. मुगल दरबार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
Credit: Pinterest