2023 में हनीमून के लिए सबसे रोमांटिक डेस्टिनेशन


Antriksh Singh
2023/12/13 13:05:54 IST

हनीमून डेस्टिनेशन

    साल 2023 में ऐसी कई जगहें रही जिनको हनीमून के लिए बहुत ज्यादा पसंद किया गया. ऐसी सबसे ज्यादा पसंदीदा जगहों के बारे में बताते हैं.

मालदीव्स

    ये एक ऐसी क्लासिक रोमांटिंक लोकेशन है जहां दूर तक फैले साफ समुंद्र, पानी के ऊपर बने बंग्लो, जबरदस्त नजारों ने लगातार फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशन बनाया हुआ है.

ग्रीस

    यहां आपको सफेद इमारतों में चमकते गांव, काल्डेरा के लुभावने सीन, सनसेट का रूमानी नजारा मुग्ध कर देगा. इससे यहां रोमांस का मजा दोगुना हो जाता है.

फ्रेंच पोलिनेशिया

    बीच डेस्टिनेशन रोमाटिंक जोड़ों की पसंदीदा जगह रहा है और यहां पानी के ऊपर मिलने वाले बंग्लो आपकी इस ख्वाहिश में चार चांद लगा देंगे.

जापान

    यहां के परंपरागत मंदिर, बेहतरीन बगीचे, ऐतिहासिक आकर्षण ने जापान को इस साल लोगों की पसंदीदा जगह में एक बनाए रखा.

इटली

    खूबसूरत शहर, होटलों के बराबर में नहर, लजीज खाने और रोमाटिंग मिजाज के चलते यहां 2023 में भारी संख्या में लोग पहुंचे.

न्यूजीलैंड

    शांत और खूबसूरत न्यूजीलैंड के क्वींसटाउन जैसे शहर अपनी नेचुलर अपील, डूबने वाले नजारों और मनोरंजक एक्टिविटीज के कारण टूरिस्ट का टॉप डेस्टिनेशन बना रहा.

आइसलैंड

    अपनी रॉ खूबसूरती के लिए विश्व विख्यात आइसलैंड अब हनीमूनर्स का पसंदीदा रोमांटिक गेट अवे बन चुका है.

मोरक्को

    ये जगह आपको कल्चर तौर पर काफी रिच लगेगी जिसकी संस्कृति में अब प्रेमी जोड़े जाकर रोमांटिक कलर भी भर रहे हैं.

More Stories