ADHD की चपेट में आ रहे हैं Adults, सोशल मीडिया कैसे कर रहा है बर्बाद


India Daily Live
2024/10/14 17:24:33 IST

क्या है ADHD

    ADHD, यानी अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर, जो कि अधिकत्तर बच्चों को प्रभावित करने वाला एक मानसिक रोग है.

Credit: Pinterest

युवाओं में भी देखने को मिल रहा

    लेकिन हाल में काफी बार देखा गया है कि ये बच्चों के अलावा युवाओं में भी हो रही है.

Credit: Pinterest

दिमाग का विकास नहीं हो पाता

    यह एक ऐसा डिसऑर्डर है, जिसके कारण लोगों के दिमाग का विकास ठीक तरह से नहीं हो पाता है.

Credit: Pinterest

ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते

    जिससे व्यक्ति को ध्यान केंद्रित करने और शांत रहने में तकलीफ होती है.

Credit: Pinterest

स्टडी में पुष्टि हुई

    हाल ही में ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी वेक्सनर मेडिकल सेंटर और कॉलेज ऑफ मेडिसिन द्वारा की गई एक स्टडी इस बात की पुष्टि हुई है कि लगभग 25% युवाओं में ADHD के लक्षण पाए जा रहे हैं.

Credit: Pinterest

हर चार में से एक युवा इस डिसऑर्डर का शिकार

    यानी हर चार में से एक युवा इस डिसऑर्डर का शिकार हो रहा है. स्टडी में 18 से 44 वर्ष की आयु के 4.4% व्यक्तियों में ADHD की पुष्टि की गई है.

Credit: Pinterest

सोशल मीडिया का इस्तेमाल

    वैसे तो इसके कई कारण हैं लेकिन एक कारण जो आपको हैरान कर देगा वो हैं सोशल मीडिया का इस्तेमाल, जी हां ये इसके कारण भी बढ़ रहा है.

Credit: Pinterest

नींद की कमी

    इसके अलावा, नींद की कमी और फिजिकल एक्टिविटीज की कमी भी इसका कारण हो सकता है.

Credit: Pinterest
More Stories