डेस्टिनेशन वेडिंग और हनीमून के लिए बेस्ट है ये जगह
Garima Singh
2025/03/21 18:08:19 IST
हनीमून के लिए स्वर्ग है मॉरीशस
मॉरीशस सिर्फ़ एक द्वीपीय देश है. यह एक ऐसा सपना है जो उन कपल्स के लिए सच होता है जो एक बेहतरीन हनीमून या डेस्टिनेशन वेडिंग की तलाश में रहते हैं.
Credit: canvaफ्री वीजा एक्सेस देश
मॉरीशस एक फ्री वीजा एक्सेस देश है, जहां कपल्स परफेक्ट हनीमून एन्जॉय कर सकते हैं. यहां की खूबसूरत समुद्री किनारे आपका मन मोह लेगी.
Credit: canvaप्रकृति से जुड़ाव
मॉरीशस के धूप से नहाए हुए बीच कपल्स को रोमांचित करते हैं. समुद्र के किनारे एक लॉन्ग वॉक कपल्स को रोमांच से भर देगा.
Credit: canvaमॉरीशस में लग्जरी हनीमून
धूप से नहाए समुद्र तट, फ़िरोज़ा लैगून, आलीशान होटल और अनूठी सांस्कृतिक विरासत के साथ, मॉरीशस लग्जरी हनीमून के लिए बेस्ट जगह है.
Credit: canvaक्या कर सकते हैं?
जिंदगी को रोमांचित करने के लिए कपल्स यहां 'ट्रू ऑक्स बीचेस' और 'टर्टल बे' के क्रिस्टल-क्लियर पानी में गोता लगा सकते हैं.
Credit: canva