India Daily Webstory

दूल्हा नहीं... यहां दुल्हनें लेकर आती हैं बारात


Om Pratap
Om Pratap
2023/12/26 10:52:05 IST
लड़कियां जे जाती हैं बारात

लड़कियां जे जाती हैं बारात

    छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में एक गांव है, जहां की लड़कियां बारात लेकर दूल्हे के घर पहुंचतीं हैं.

India Daily
अबूझमाड़ गांव की 'अबूझ' पहेली

अबूझमाड़ गांव की 'अबूझ' पहेली

    नारायणपुर के अबूझमाड़ गांव में ये अनोखी परंपरा निभाई जाती है. यहां मड़िया जनजाति के लोग रहते हैं.

India Daily
दूल्हे को देना होता है दहेज

दूल्हे को देना होता है दहेज

    परंपरा के मुताबिक, आमतौर पर होने वाली सामान्य शादियों के उलट यहां लड़के को दहेज देना होता है.

India Daily
मर्जी से दूल्हा चुनती हैं लड़कियां

मर्जी से दूल्हा चुनती हैं लड़कियां

    जनजाति की एक विशेषता ये भी कि इनकी बेटियां अपनी मर्जी से अपना जीवनसाथी यानी दूल्हा चुनती हैं.

India Daily
हिमाचल में भी ऐसी परंपरा

हिमाचल में भी ऐसी परंपरा

    छत्तीसगढ़ के अलावा हिमाचल प्रदेश में भी ऐसी परंपरा है. यहां दुल्हन दूल्हे के घर बारात लेकर पहुंचती है, जिसे जाजड़ा परंपरा कहते हैं.

India Daily
हाटी जनजाति में प्रचलित है परंपरा

हाटी जनजाति में प्रचलित है परंपरा

    हिमाचल के सिरमौर जिले में हाटी जनजाति रहती है. हाटी समुदाय में जाजड़ा पंरपरा काफी प्रचलित है. हालांकि, इसके पीछे कोई खास कारण नहीं है.

India Daily
रिपोर्ट में भी है परंपरा का जिक्र

रिपोर्ट में भी है परंपरा का जिक्र

    सिरमौर में हाटी समुदाय की डेढ़ से दो लाख के करीब आबादी है. इस समुदाय की एथनोग्राफिक रिपोर्ट में भी खास परंपरा का जिक्र है.

India Daily
More Stories