मौसम की मार से आम को बुखार, देश ही नहीं दुनिया का ऐसे स्वाद होगा फीका


India Daily Live
2024/05/19 23:18:49 IST

घटा उत्पादन

    उत्तर प्रदेश समेत 4 राज्यों में इस साल 60 फीसदी तक उत्पादन घटा है. यहां से 50 फीसदी आपूर्ति होती है.

क्या है कारण

    इसका कारण उत्तर भारत में जनवरी की तेज ठंड और दक्षिण में तेज बारिश और गर्मी है.

सबसे बड़े सप्लायर

    दुनिया में भारत 50 फीसदी आम का उत्पादन करता है. ऐसे में सप्लाई भी घटेगी.

घटी सप्लाई

    पिछले साल भारत से करीब 27.97 मीट्रिक टन आम निर्यात हुआ था. इस साल इसमें कमी का अनुमान है.

कहां कितनी कमी

    उत्तर प्रदेश 60%, आंध्र प्रदेश 50%, कर्नाटक 60%, तमिलनाडु 50% की कमी आई है.

कहां कितना उत्पादन

    बता दें देश में सबसे ज्यादा आम उत्तर प्रदेश और सबसे कम गुजरात में होता है.

और जानकारी

    भारत में आम की करीब 1000 किस्में उगाई जाती हैं. वहीं करीब 24 हजार हेक्टर में इसकी खेती होती है.

इस मांग की आम

    महाराष्ट्र में होने वाल अल्फांसो का मांग दुनिया में सबसे ज्यादा होती है.

More Stories