India Daily Webstory

मौसम की मार से आम को बुखार, देश ही नहीं दुनिया का ऐसे स्वाद होगा फीका


India Daily Live
India Daily Live
2024/05/19 23:18:49 IST
mango production in india

घटा उत्पादन

    उत्तर प्रदेश समेत 4 राज्यों में इस साल 60 फीसदी तक उत्पादन घटा है. यहां से 50 फीसदी आपूर्ति होती है.

India Daily
mango production in india

क्या है कारण

    इसका कारण उत्तर भारत में जनवरी की तेज ठंड और दक्षिण में तेज बारिश और गर्मी है.

India Daily
mango production in india

सबसे बड़े सप्लायर

    दुनिया में भारत 50 फीसदी आम का उत्पादन करता है. ऐसे में सप्लाई भी घटेगी.

India Daily
mango production in india

घटी सप्लाई

    पिछले साल भारत से करीब 27.97 मीट्रिक टन आम निर्यात हुआ था. इस साल इसमें कमी का अनुमान है.

India Daily
mango production in india

कहां कितनी कमी

    उत्तर प्रदेश 60%, आंध्र प्रदेश 50%, कर्नाटक 60%, तमिलनाडु 50% की कमी आई है.

India Daily
mango production in india

कहां कितना उत्पादन

    बता दें देश में सबसे ज्यादा आम उत्तर प्रदेश और सबसे कम गुजरात में होता है.

India Daily
mango production in india

और जानकारी

    भारत में आम की करीब 1000 किस्में उगाई जाती हैं. वहीं करीब 24 हजार हेक्टर में इसकी खेती होती है.

India Daily
mango production in india

इस मांग की आम

    महाराष्ट्र में होने वाल अल्फांसो का मांग दुनिया में सबसे ज्यादा होती है.

India Daily
More Stories