India Daily Webstory

'हम नफरत नहीं...' महावीर जयंती पर इन मैसेज के जरिए दें शुभकामनाएं!


Princy Sharma
Princy Sharma
2025/04/10 09:43:00 IST
महावीर जयंती

महावीर जयंती

    महावीर जयंती जैन धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. यह जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर (आध्यात्मिक गुरु) भगवान महावीर की जयंती के रूप में मनाया जाता है.

India Daily
Credit: Pinterest
कब हुआ जन्म?

कब हुआ जन्म?

    यह आमतौर पर चंद्र कैलेंडर के आधार पर मार्च या अप्रैल में मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि भगवान महावीर का जन्म चैत्र महीने में शुक्ल पक्ष की तेरस को हुआ था.

India Daily
Credit: Pinterest
शुभकामनाएं

शुभकामनाएं

    इस साल महावीर जयंती 10 अप्रैल को मनाई जाएगी जो चैत्र महीने की तेरहवीं तिथि है. यहां कुछ शुभकामनाएं दी हैं जिन्हें आप महावीर जयंती के लिए अपने प्रियजनों के साथ साझा कर सकते हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
1

1

    आइए अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलें. महावीर जयंती की शुभकामनाएं!

India Daily
Credit: Pinterest
2

2

    इस दिन को करुणा और शांति को अपनाकर मनाएं. महावीर जयंती की शुभकामनाएं!

India Daily
Credit: Pinterest
3

3

    इस पवित्र दिन पर, आप दया और आत्म-अनुशासन के साथ जीने के लिए प्रेरित हों.

India Daily
Credit: Pinterest
4

4

    महावीर जयंती की शुभकामनाएं! आइए अहिंसा और सद्भाव की भावना का जश्न मनाएं

India Daily
Credit: Pinterest
5

5

    आपको प्रेम, करुणा और क्षमा से भरे जीवन की शुभकामनाएं. महावीर जयंती की शुभकामनाएं!

India Daily
Credit: Pinterest
6

6

    भगवान महावीर का आशीर्वाद आपके मार्ग को रोशन करे. जय जिनेंद्र!

India Daily
Credit: Pinterest

7

    आइए हम नफरत नहीं, बल्कि प्रेम और शांति फैलाएं. आपको महावीर जयंती की शुभकामनाएं!

Credit: Pinterest
More Stories