जानें कब है टेडी डे और कैसे हुई थी इसकी शुरुआत


Gyanendra Tiwari
2024/02/04 13:32:28 IST

वैलेंटाइन वीक

    7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू होगा.

Credit: Google

चौथे दिन टेडी बियर डे

    पहले दिन रोज डे, दूसरे दिन प्रपोज डे तो तीसरे दिन चॉकलेट डे और चौथे दिन टेडी बियर डे मनाया जाता है.

Credit: Google

10 फरवरी टेडी बियर

    इस बार टेडी बियर डे 10 फरवरी को मनाया जाता है.

Credit: Google

गिफ्ट में टेडी बियर

    टेडी बियर डे के दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को टेडी बियर गिफ्ट करते हैं.

Credit: Google

राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट

    रिपोर्ट्स की मानें तो 1902 अमेरिकी राष्ट्रपति जंगल में शिकार करने गए थे. उनके सहयोगी ने एक घायल भालू को पेड़ पर बांधकर राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट से गोली मारने के लिए कहा.

Credit: Google

अखबार में छपी थी खबर

    लेकिन राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट ने गोली मारने से मना कर दिया. भालू को देख उनका दिल पिघल गया. ये खबर 16 नवंबर, 1902 में  'द वाशिंगटन पोस्ट' अखबार में छपी.

Credit: Google

टेडी नाम का खिलौना

    इसके बाद एक व्यापारी ने टेडी नाम का एक खिलौना बनाया और उसे राष्ट्रपति को समर्पित कर दिया.

Credit: Google

टेडी डे

    वैलेंटाइन सप्ताह में टेडी डे के मनाने के कारण लड़कियों को माना जाता है.

Credit: Google

लड़कियों को पसंद होता है खिलौना

    ऐसा माना जाता है कि उन्हें टैडी बियर टाइप खिलौने पसंद होते हैं. जब कोई लड़का उन्हें टेडी बियर गिफ्ट देता है तो उन्हें बहुत खुशी होती है.

Credit: Google

10 फरवरी को टेडी डे

    इसके बाद से वैलेंटाइन वीक में टेडी डे में 10 फरवरी को टेडी डे मनाने जाने लगा.

Credit: Google
More Stories