India Daily Webstory

प्यार करने के पीछे दिल नहीं दिमाग का होता है कुसूर


Gyanendra Tiwari
Gyanendra Tiwari
2024/01/14 09:33:40 IST
प्यार

प्यार

    प्यार एक ऐसा एहसास होता है जो इंसान को कभी मजबूत तो कभी कमजोर बनाने का काम करता है.

India Daily
धोखा

धोखा

    प्यार में प्रेमियों को धोखा मिलता है तो उनका जीवन तबाह हो जाता है. उन्हें लगता है उनके दिल ने किसी से दिल लगाकर गलती कर दी.

India Daily
दिमाग का खेल

दिमाग का खेल

    भाई साहब प्यार दिल नहीं दिमाग का खेल होता है. अगर आप ये सोच रहे हैं कि दिल हमें किसी से प्यार करने के लिए प्रेरित या मजबूर करता है तो आप गलत हो सकते हैं.

India Daily
हार्वर्ड विश्वविद्यालय

हार्वर्ड विश्वविद्यालय

    दरअसल, हार्वर्ड विश्वविद्यालय में हुए एक अध्ययन के अनुसार प्रेम का सारा खेल हमारे दिमाग का होता है.

India Daily
3 हिस्सों में होता है प्यार

3 हिस्सों में होता है प्यार

    साइंटिस्ट डॉ. हेलेन फिशर के अनुसार प्यार 3 हिस्सों में होता है. लस्ट, अट्रैक्शन और अटैचमेंट. पहला हिस्से में जब इंसान होता है तो दिमाग में 3 नॉरएड्रेनालाईन, डोपामाइन और फेनिलथाइलामाइन केमिकल रिएक्शन होते हैं.

India Daily
 सुखद एहसास

सुखद एहसास

    जब नॉरएड्रेनालाईन, एड्रेनालाइन को उत्तेजित करता है तो हमारे दिल की धड़कन बढ़ जाती है. डोपामाइन की वजह से हम एक सुखद एहसास का अनुभव करते हैं.

India Daily
प्रेम की तितलियां

प्रेम की तितलियां

    जब आप अपनी क्रश के पास जाते हैं तो इस दौरान फेनिलथाइलामाइन नाम का केमिकल रिलीज होता है. इसकी वजह से हमारे पेट में प्रेम की तितलियां उड़ती हैं.

India Daily
वास्तविक प्रेम

वास्तविक प्रेम

    जब व्यक्ति प्रेम में होता है तो कई प्रकार के डोपामाइन निकलते है जो उसे वास्तविक प्रेम का एहसास दिलाते हैं.

India Daily
दिमाग कराता है प्यार

दिमाग कराता है प्यार

    कुल मिलाकर प्यार के होने का कारण हमारा दिमाग होता है. वही हमे प्यार करने के लिए उत्तेजित करता है.

India Daily
More Stories