प्यार एक ऐसा एहसास होता है जो इंसान को कभी मजबूत तो कभी कमजोर बनाने का काम करता है.
धोखा
प्यार में प्रेमियों को धोखा मिलता है तो उनका जीवन तबाह हो जाता है. उन्हें लगता है उनके दिल ने किसी से दिल लगाकर गलती कर दी.
दिमाग का खेल
भाई साहब प्यार दिल नहीं दिमाग का खेल होता है. अगर आप ये सोच रहे हैं कि दिल हमें किसी से प्यार करने के लिए प्रेरित या मजबूर करता है तो आप गलत हो सकते हैं.
हार्वर्ड विश्वविद्यालय
दरअसल, हार्वर्ड विश्वविद्यालय में हुए एक अध्ययन के अनुसार प्रेम का सारा खेल हमारे दिमाग का होता है.
3 हिस्सों में होता है प्यार
साइंटिस्ट डॉ. हेलेन फिशर के अनुसार प्यार 3 हिस्सों में होता है. लस्ट, अट्रैक्शन और अटैचमेंट. पहला हिस्से में जब इंसान होता है तो दिमाग में 3 नॉरएड्रेनालाईन, डोपामाइन और फेनिलथाइलामाइन केमिकल रिएक्शन होते हैं.
सुखद एहसास
जब नॉरएड्रेनालाईन, एड्रेनालाइन को उत्तेजित करता है तो हमारे दिल की धड़कन बढ़ जाती है. डोपामाइन की वजह से हम एक सुखद एहसास का अनुभव करते हैं.
प्रेम की तितलियां
जब आप अपनी क्रश के पास जाते हैं तो इस दौरान फेनिलथाइलामाइन नाम का केमिकल रिलीज होता है. इसकी वजह से हमारे पेट में प्रेम की तितलियां उड़ती हैं.
वास्तविक प्रेम
जब व्यक्ति प्रेम में होता है तो कई प्रकार के डोपामाइन निकलते है जो उसे वास्तविक प्रेम का एहसास दिलाते हैं.
दिमाग कराता है प्यार
कुल मिलाकर प्यार के होने का कारण हमारा दिमाग होता है. वही हमे प्यार करने के लिए उत्तेजित करता है.