घर में चूहों कर रहे नाक में दम, इन टिप्स से पाएं छुटकारा


Princy Sharma
2025/01/28 12:14:24 IST

चूहे

    चूहे अक्सर छोटे-छोटे छेदों से घर में घुसते हैं. वे घर की चीजों से कूतरने लग जाते हैं. लेकिन कुछ आसान टिप्स से आप चूहे को घर से भगा सकते हैं.

Credit: Pinterest

स्टील की रॉड का करें इस्तेमाल

    दरवाजों, खिड़कियों और पाइप के होल्स को बंद करने के लिए स्टील की रॉड या मेटल शीट्स का उपयोग करें. इससे चूहे बाहर ही रहेंगे.

Credit: Pinterest

खाने की जगह साफ रखें

    चूहे गंदी जगहों और खाने के कणों की ओर आकर्षित होते हैं. इसलिए किचन और खाने की जगह को हमेशा साफ रखें.

Credit: Pinterest

गंदे बर्तनों को तुरंत धोएं

    अक्सर लोग सिंक में गंदे बर्तन छोड़ देते हैं जिससे चूहे घर में घूसने लगते हैं. इसलिए बर्तनों को तुरंत धोएं और सिंक को साफ रखें.

Credit: Pinterest

पौधों की सुगंध से चूहे भगाएं

    पुदीना, रोजमेरी, सिट्रोनेला और लैवेंडर जैसे पौधों की खुशबू चूहों को पसंद नहीं होती. इन्हें घर में लगाकर चूहों को दूर रखा जा सकता है.

Credit: Pinterest

रास्तों को बंद करें

    चूहे घर में घुसने के लिए पाइप और दरारों का इस्तेमाल करते हैं. इन रास्तों को ब्लॉक करें ताकि चूहे अंदर न आ सकें.

Credit: Pinterest

जहरीली दवा

    चूहों को भगाने के लिए जहरीली दवाओं या चूहेदानी का इस्तेमाल करें, लेकिन इन्हें बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें.

Credit: Pinterest

डिस्क्लेमर

    यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

Credit: Pinterest
More Stories