
ऑफिस के लिए टॉप 5 परफेक्ट लिपस्टिक शेड्स
Anvi Shukla
2025/04/24 16:56:05 IST

आपकी स्टाइल की पहचान
हर महिला का लिप शेड उसकी स्टाइल और पर्सनालिटी का आइना होता है. सही लिप शेड से आप हर जगह चमक सकती हैं.
Credit: social media
ब्राउन
ब्राउन लिपस्टिक हर आउटफिट के साथ जचती है, खासकर वर्किंग विमेन के लिए. यह शेड ट्रेंडी और प्रोफेशनल लुक देता है.
Credit: social media
गुलाबी
गुलाबी लिपस्टिक हर स्किन टोन के लिए आदर्श है. ऑफिस के लिए हल्के गुलाबी से लेकर ब्राइट शेड्स ट्राय करें.
Credit: social media
मौव
मौव लिपस्टिक से आप बिना ज्यादा मेहनत किए शानदार और डीसेंट लुक पा सकती हैं. इसे मिनिमल ज्वेलरी के साथ कैरी करें.
Credit: social media
न्यूड
न्यूड लिपस्टिक हर ऑफिस जाने वाली महिला के मेकअप किट का अहम हिस्सा है. यह शेड हमेशा ट्रेंड में रहता है.
Credit: social media
पीच
पीच लिपस्टिक ऑफिस के लिए बेहतरीन है. यह आपको एक फ्रेश और सॉफ्ट लुक देती है, जो लंबे समय तक कायम रहता है.
Credit: social media
मैरून
मैरून लिपस्टिक ऑफिस की बाद दोपहर के बाद की मीटिंग्स या पार्टीज के लिए आदर्श है. यह शेड आपको बोल्ड लुक देता है.
Credit: soical media
वाइन
वाइन कलर की लिपस्टिक आपके लुक को बनाती है बोल्ड, ऑफिस हो या हो कोई बड़ी मीटिंग ये लिपस्टिक आपको रखती है हमेशा आगे.
Credit: social media
लिपबॉम
अपने होठों पर लिपस्टिक लगाने से पहले लिपबाम का उपयोग करके अपने होठों को मॉइस्चराइज करना जरुरी है.
Credit: social media