India Daily Webstory

ऑफिस के लिए टॉप 5 परफेक्ट लिपस्टिक शेड्स


Anvi Shukla
Anvi Shukla
2025/04/24 16:56:05 IST
आपकी स्टाइल की पहचान

आपकी स्टाइल की पहचान

    हर महिला का लिप शेड उसकी स्टाइल और पर्सनालिटी का आइना होता है. सही लिप शेड से आप हर जगह चमक सकती हैं.

India Daily
Credit: social media
 ब्राउन

ब्राउन

    ब्राउन लिपस्टिक हर आउटफिट के साथ जचती है, खासकर वर्किंग विमेन के लिए. यह शेड ट्रेंडी और प्रोफेशनल लुक देता है.

India Daily
Credit: social media
गुलाबी

गुलाबी

    गुलाबी लिपस्टिक हर स्किन टोन के लिए आदर्श है. ऑफिस के लिए हल्के गुलाबी से लेकर ब्राइट शेड्स ट्राय करें.

India Daily
Credit: social media
मौव

मौव

    मौव लिपस्टिक से आप बिना ज्यादा मेहनत किए शानदार और डीसेंट लुक पा सकती हैं. इसे मिनिमल ज्वेलरी के साथ कैरी करें.

India Daily
Credit: social media
न्यूड

न्यूड

    न्यूड लिपस्टिक हर ऑफिस जाने वाली महिला के मेकअप किट का अहम हिस्सा है. यह शेड हमेशा ट्रेंड में रहता है.

India Daily
Credit: social media
पीच

पीच

    पीच लिपस्टिक ऑफिस के लिए बेहतरीन है. यह आपको एक फ्रेश और सॉफ्ट लुक देती है, जो लंबे समय तक कायम रहता है.

India Daily
Credit: social media
मैरून

मैरून

    मैरून लिपस्टिक ऑफिस की बाद दोपहर के बाद की मीटिंग्स या पार्टीज के लिए आदर्श है. यह शेड आपको बोल्ड लुक देता है.

India Daily
Credit: soical media
वाइन

वाइन

    वाइन कलर की लिपस्टिक आपके लुक को बनाती है बोल्ड, ऑफिस हो या हो कोई बड़ी मीटिंग ये लिपस्टिक आपको रखती है हमेशा आगे.

India Daily
Credit: social media
लिपबॉम

लिपबॉम

    अपने होठों पर लिपस्टिक लगाने से पहले लिपबाम का उपयोग करके अपने होठों को मॉइस्चराइज करना जरुरी है.

India Daily
Credit: social media
More Stories