शर्त है! नहीं पता होंगे मोमोज डिश के ये Amazing Facts
India Daily Live
2024/09/12 22:28:12 IST
मोमोज
मोमोज की उत्पत्ति तिब्बत से मानी जाती है, लेकिन ये नेपाल, भूटान और भारत में भी बहुत फेमस हैं.
Credit: Pinterestशब्द
मोमोज का नाम तिब्बती भाषा के शब्द 'मो' से लिया गया है, जिसका अर्थ है 'भाप में पकाया हुआ'.
Credit: Pinterestफ्राई मोमोज
मोमोज को पारंपरिक रूप से भाप में पकाया जाता है, लेकिन तले हुए मोमोज भी अब खूब फेमस हो गए हैं.
Credit: Pinterestस्टफिंग
मोमोज को आटे की पतली परत में सब्जियों, पनीर, चिकन या मटन की स्टफिंग भरकर बनाया जाता है.
Credit: Pinterestचटनी
भारत में मोमोज खाने के साथ तीखी लाल चटनी बहुत पसंद की जाती है.
Credit: Pinterestस्नैक
मोमोज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये जल्दी बनने वाला स्नैक है, जिसे लोग रास्ते में चलते-फिरते भी खा सकते हैं
Credit: Pinterestथुकपा
मोमोज को तिब्बत और नेपाल में पारंपरिक रूप से सूप के साथ परोसा जाता है, जिसे थुकपा कहते हैं.
Credit: Pinterestस्टीम्ड मोमोज
स्टीम्ड मोमोज को हेल्दी माना जाता है क्योंकि इसमें तेल का इस्तेमाल कम होता है.
Credit: Pinterestभारत
मोमोज अब सिर्फ पहाड़ी इलाकों में ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में हर जगह मशहूर हो चुके हैं.
Credit: Pinterest