बस 5 रुपये में घर बैठे करें पेडीक्योर, मिलेगा पार्लर जैसा रिजल्ट!
Princy Sharma
2025/04/07 15:59:37 IST
पेडिक्योर
आज के समय में लोग स्किन का खास ख्याल रखते हैं. ऐसे में वह पैरों की देखभाल के लिए पेडीक्योर का सहारा लेते हैं. चलिए जानते हैं कि घर पर 5 रुपये में पेडीक्योर कैसे कर सकते हैं.
Credit: Pinterest सामग्री
पेडिक्योर करने के लिए आपको 5 रुपये का माइल्ड शैंपू, गुनगुना पानी, एक नींबू, टूथब्रश या फुट स्क्रबर, मॉइस्चराइजर की जरूरत होगी.
Credit: Pinterest घोल
सबसे पहले गुगुने पानी में 5 रुपये वाला शैंपू डालकर घोल बना लें. फिर कम से कम 20 से 25 मिनट तक घोल में अपने पैर को डालें.
Credit: Pinterest स्क्रबिंग
फिर नींबू काटें और उसपर थोड़ा शैंपू लगाकर पैरो को खूब रगड़ें. यह प्रोसेस पैरों की डेड स्किन सेल्स हटाने में मदद करेगा.
Credit: Pinterest साफ पानी से धोएं
स्क्रबिंग करने के बाद साफ पानी से धोकर साफ करें और तौलिए से पोंछ कर सुखा लें.
Credit: Pinterest मॉइश्चराइजर
अब पैरों में मॉइश्चराइजर लगाकर अच्छे से मसाज करें. ऐसे करने से पैरों को पोषण मिलता है.
Credit: Pinterest मोजे पहनें
अगर आप रात के समय में पेडीक्योर कर रहे हैं तो सोते समय मोजे पहनें. ऐसा करने पेडीक्योर खराब नहीं होता है.
Credit: Pinterest डिस्क्लेमर
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
Credit: Pinterest