इम्यून सिस्टम बढ़ाता है कीवी, डॉक्टर्स ने गिनाएं जबरदस्त फायदे


Garima Singh
2025/04/06 20:34:59 IST

रोजाना खाए 1 कीवी

    यह छोटा सा फल आपकी टोकरी में साधारण लग सकता है, लेकिन इसके स्वास्थ्य लाभ हैरान करने वाले है.

Credit: x

कीवी से डीएनए रिपेयर

    कीवी न केवल DNA क्षति की मरम्मत करता है, बल्कि DNA की मरम्मत को भी उत्तेजित करता है और इसके समर्थन में शोध भी मौजूद हैं.

Credit: x

एंटीऑक्सीडेंट की ताकत

    कीवी में मौजूद विटामिन सी और ई ऑक्सीडेटिव तनाव से डीएनए को बचाते हैं. यह बेस एक्सिशन रिपेयर को बढ़ावा देकर आनुवंशिक स्थिरता बनाए रखता है.

Credit: x

कैंसर और उम्र से सुरक्षा

    रोजाना कीवी के सेवन से कैंसर का रिस्क कम रहता है. इसके साथ ही उम्र बढ़ने को धीमा करता है.

Credit: X

कब्ज से राहत देता कीवी

    'अमेरिकन जर्नल ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी' के अध्ययन में पाया गया कि रोज़ दो कीवी खाने से कब्ज और पाचन में सुधार होता है.

Credit: X
More Stories