करवा चौथ पर पत्नी को गिफ्ट करें ये 5 चीजें, देखती ही हो जाएंगी खुश!


India Daily Live
2024/10/14 13:30:40 IST

करवा चौथ

    सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का त्योहार बेहद खास होता है. इन दिन  सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.

Credit: Pinterest

कब है करवा चौथ?

    हर साल करवा चौथ का त्योहार कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. इस साल साल ये तिथि 20 अक्टूबर को है.

Credit: Pinterest

पूजा-अर्चना

    करवा चौथ के दिन महिलाएं 16 श्रृंगार कर पूजा-अर्चना  करती हैं. रात में सभी चंद्रमा को अर्घ्य देकर अपने व्रत खोलती हैं.

Credit: Pinterest

गिफ्ट आइडिया

    करवा चौथ के दिन पति का भी फर्ज होता है कि उन्हें स्पेशल फील कराएं. ऐसे में हम कुछ ऐसे गिफ्ट आइडिया देने जा रहे हैं, जो आप अपनी पत्नी को दे सकते हैं

Credit: Pinterest

घड़ी

    अगर आपकी पत्नी को घड़ी पहनना पसंद है तो उन्हें घड़ी गिफ्ट कर सकते हैं. आपकी पत्नी को यह तोहफा बेहद पसंद आएगा.

Credit: Pinterest

चॉकलेट

    करवा चौथ के दिन अपनी पत्नी को चॉकलेट और टेडी बियर भी गिफ्ट कर सकते हैं. इसके साथ  गुलाब का फूल या फिर गजरा भी गिफ्ट कर सकते हैं,

Credit: Pinterest

साड़ी

    महिलाओं का साड़ी का बहुत शौक होता है. अगर अपनी पत्नी को साड़ी कर रहे हैं तो दिन के समय दें ताकि वह पूजा के समय पहन सकें.

Credit: Pinterest

मेकअप

    महिलाओं को मेकअप करने का बहुत शौक होता है. ऐसे में आप उन्हें मेकअप किट गिफ्ट कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

ज्वेलरी

    करवा चौथ के दिन पत्नी को ज्वेलरी भी दें सकते हैं. अपने बजट के हिसाब से पास की ज्वेलरी शॉप कोई सुंदर गिफ्ट खरीदें.

Credit: Pinterest
More Stories