सुबह-सुबह चाय नहीं जहर पी रहे हैं आप!


Gyanendra Tiwari
2024/01/13 08:05:37 IST

सुबह की शुरुआत

    अक्सर हममें से बहुत से लोगों की सुबह की शुरुआत एक कप चाय से होती है.

चाय

    चाय को लेकर बहुत सी बातें कही जाती हैं. ऐसा कहा जाता है कि यूरोप और अमेरिका में रहने वाले लोगों के लिए चाय सही होती है.

चाय पीना जहर समान!

    लेकिन भारत जैसे गर्म देशों में रहकर चाय पीना किसी जहर से कम नहीं.

चाय में दूध

    ऐसा कहा जाता है जब हम चाय में दूध डाल देते हैं तो वो जहर बन जाती है.

धीमा जहर

    चाय को धीमा जहर कहा जाता है. यह हमारे जीवन में अनेकों बीमारियों को बुलावा देती है.

दूध वाली चाय

    काली चाय के मुकाबले दूध वाली चाय हमारे शरीर को ज्यादा प्रभावित करती है.

चाय में चीनी

    चाय में पड़ी चीनी तो हमारे लिए खतरनाक है ही और जब हम चाय के साथ इसका सेवन करते हैं तो यह हमारे सेहत के लिए और खतरनाक हो जाती है.

हड्डियों को प्रभावित करती है चाय

    चाय पीने से हाथ और पैर में दर्द हो सकता है. क्योंकि चाय हमारी हड्डियों को प्रभावित करती हैं. चाय पीने से छोटी उम्र में ही अनेकों प्रकार की बीमारियां होने लगती है.

पेट की समस्या

    चाय पीने से पेट की समस्या हो सकती है. गैस बन सकती है. एसिडिटी से आप परेशान हो सकते हैं.

Disclaimer

    यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है.

More Stories