स्ट्रोक के इन लक्षणों को जान लेंगे तो बच सकती है जान
Manish Pandey
2024/01/11 12:42:49 IST
स्ट्रोक
भारत में स्ट्रोक एक गंभीर समस्या है. खासतौर पर बढ़ती उम्र के लोग इससे ज्यादा प्रभावित होते हैं
स्ट्रोक अटैक
ब्लड क्लोटींग या रक्तस्राव के कारण मस्तिष्क को ब्लड की आपूर्ति बाधित हो जाती है, जिससे स्ट्रोक अटैक आता है
स्ट्रोक अटैक
स्ट्रोक अटैक आने से पहले मरीज में कुछ खास लक्षण नजर आने लगते है. अगर इन लक्षणों के बारे में सही समय पर पता चल जाए तो मरीज की जान बच सकती है
कमजोरी
स्ट्रोक आने से पहले मरीज को बहुत कमजोरी होने लगती है. इसके साथ ही शरीर के कुछ हिस्से सुन्न पड़ जाते हैं
भाषा की क्लैरिटी
स्ट्रोक से पीड़ित लोगों में भाषा को लेकर क्लैरिटी नही रहती है. मरीज को अपनी भाषा सही से बोलने या समझने में दिक्कत हो सकती है
संतुलन खोना
स्ट्रोक के कारण मरीज के शरीर का एक या पूरा भाग प्रभावित हो सकता है, जिसकी वजह से चलने में असमर्थ हो सकता है और संतुलन खो सकता है
सिर में तेज दर्द
सिर में असामान्य और तेज दर्द होना इसके प्रमुख लक्षण है. इसलिए कभी भी सिर दर्द को अनदेखा नहीं करना चाहिए