गले में है खराश तो ये 10 नुस्खे देंगे राहत
Shanu Sharma
2024/10/13 18:18:30 IST
गर्म पानी और नमक का गरारा
एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच नमक मिलाकर दिन में कई बार गरारे करें.
Credit: Social Mediaहर्बल चाय
अदरक, नींबू और शहद वाली चाय पीना फायदेमंद हो सकता है.
Credit: Social Mediaभाप लेना
गर्म पानी की भाप लेने से गले की सूजन और दर्द में राहत मिलती है.
Credit: Social Mediaशहद
एक चम्मच शहद सीधे खाने या गर्म पानी में मिलाकर पीने से गले की खराश कम होती है.
Credit: Social Mediaतुलसी के पत्ते
तुलसी के पत्तों को चबाने या तुलसी की चाय पीने से भी लाभ होता है.
Credit: Social Mediaलेमन-हनी ड्रिंक
नींबू का रस और शहद को गर्म पानी में मिलाकर पीने से गले की खराश में राहत मिलती है.
Credit: Social Mediaलौंग
लौंग चबाने से गले की सूजन कम होती है और आराम मिलता है.
Credit: Social Mediaगरम सूप
चिकन या सब्जी का गर्म सूप पीने से गले को आराम मिलता है.
Credit: Social Mediaप्राकृतिक थ्रोट स्प्रे
नींबू और शहद का मिश्रण गले में स्प्रे करने से राहत मिल सकती है.
Credit: Social Mediaपर्याप्त पानी पीना
हाइड्रेटेड रहना गले की सूजन को कम करने में मदद करता है.
Credit: Social Media