
फेसवॉश की जगह इन नेचुरल चीजों से धोएं चेहरा
Mohit Tiwari
2023/12/24 21:40:21 IST

नेचुरल उपाय अपनाएं
घर पर चेहरा धोने के लिए आप बाजार में बिकने वाली केमिकल युक्त फेसवॉश की जगह नेचुरल फेसवॉश ट्राई कर सकती हैं.
Credit: freepik
दूध
दूध एक स्किन क्लींजर है. इस कारण आप कच्चे दूध से अपने स्किन को साफ कर सकती हैं.
Credit: freepik
ग्लो करेगी स्किन
अगर आप अपने चेहरे पर दूध का इस्तेमाल करेंगी तो इससे आपकी स्किन में ग्लो आने लगेगा.
Credit: freepik
शहद
स्किन को साफ करने के लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके बाद इसको पानी से धो लें.
Credit: freepik
साफ होगा चेहरा
शहद से स्किन की मसाज करने से आपका चेहरा क्लीन होता है. इसके साथ ही स्किन डिजीज का भी अंत होता है.
Credit: freepik
बेसन का पेस्ट
आपको बेसन को दही के साथ मिलाकर अपने फेस को साफ करना चाहिए. ऐसा करने से आपकी स्किन साफ होती है. इसके साथ ही स्किन पर ग्लो भी आता है.
Credit: freepik
गुलाब जल
यह सबसे अच्छा फेस वॉश है. अगर आप गुलाब जल से अपने फेस को साफ करती हैं तो इससे आपका फेस साफ हो जाता है.
Credit: freepik
टमाटर का रस
टमाटर का रस भी आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है.
Credit: freepik
आता है प्राकृतिक निखार
टमाटर के रस से फेसवॉश करने से चेहरे पर नेचुरल निखार आता है.
Credit: freepik