सर्दियों में अपने घर और लिविंग रुम को ऐसे रखें गर्म और कोज़ी


Manish Pandey
2024/01/12 10:05:32 IST

लिविंग रुम

    लिविंग रुम घर की सबसे महत्वपूर्ण जगह होती है, यहां पूरे परिवार के लोग एक साथ बैठ कर समय बिताते हैं

लिविंग रुम

    लेकिन सर्दियों में ठंड और आलस की वजह से ज्यादातर लोग अपने कमरे में ही दुबके रहते हैं

वॉर्म और कोज़ी टिप्स

    इन टिप्स को फॉलो कर के आप अपने घर और लिविंग रूम वॉर्म और कोज़ी बना सकते हैं, ताकि सर्दियों में भी आपके फैमिली टाइम में कोई रुकावट न आये

रग या कालीन बिछाएं

    सर्दियों में सबसे ज्यादा ठंड फर्श से ही लगती है, इसलिए अपने लिविंग रुम में एक सुंदर सा रग या कालीन जरूर बिछाएं. इससे आपका लिविंग रुम सुंदर भी दिखेगा

गर्म कवर और बेडशीट

    अपने सोफ़े पर आप गर्म कवर लगा कर न सिर्फ सोफ़े को नया लुक दे सकते हैं बल्कि ठंड में अपने लिए एक कोज़ी कोना भी बना सकते हैं

वॉर्म लाइट्स का इस्तेमाल

    खूबसूरत लाइट्स न सिर्फ आपके घर को खूबसूरत बनाते हैं बल्कि सर्दियों में गर्माहट भी लाते हैं. इसके लिए आप लिविंग रूम में फ्लोर लैंप या टेबल लैंप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं

फायर प्लेस

    सर्दियों के मौसम में लिविंग रुम में फायर प्लेस की जगह बनाए. इससे पूरा रुम गर्म रहेगा, फायर प्लेस की जगह न हो तो रुम हीटर का इस्तेमाल कर सकते हैं

More Stories