
AC के फिल्टर को कैसे रखें साफ? ये टिप्स आएंगी काम
Garima Singh
2025/04/12 22:06:19 IST

अप्रैल में भीषण गर्मी
इस साल अप्रैल में ही भीषण गर्मी पड़ने लगी है. ऐसी गर्मी में AC ही ठंडक का सहारा है.
Credit: X
AC रखरखाव ज़रूरी
गर्मियों में AC का सही काम करना सुनिश्चित करने के लिए नियमित रखरखाव जरूरी है. इससे कूलिंग बेहतर होती है और यूनिट की उम्र बढ़ती है.
Credit: X
फ़िल्टर साफ, कूलिंग शानदार
AC की कूलिंग गुणवत्ता फ़िल्टर पर निर्भर करती है. साफ फ़िल्टर न केवल ठंडक बढ़ाते हैं, बल्कि कंप्रेसर पर दबाव भी कम करते हैं.
Credit: X
गंदगी से कूलिंग कम
गंदे फ़िल्टर से हवा का प्रवाह रुकता है, जिससे कूलिंग कम होती है और बिजली बिल बढ़ता है. कंप्रेसर पर अतिरिक्त दबाव भी पड़ता है.
Credit: X
फ़िल्टर कैसे करें साफ़
AC फ़िल्टर इनडोर यूनिट के ऊपरी हिस्से में होता है. यह गंदगी को रोकता है और सिस्टम को साफ रखता है. इसे निकाल कर पानी की धार से साफ़ करना होता है.
Credit: X
कितनी बार करें सफाई?
सामान्य गर्मियों में हर 7-8 हफ़्ते में फ़िल्टर साफ करें. अगर AC रोज़ 10-12 घंटे चलता है, तो 4-6 हफ़्ते में सफाई ज़रूरी है.
Credit: X