India Daily Webstory

AC के फिल्टर को कैसे रखें साफ? ये टिप्स आएंगी काम


Garima Singh
Garima Singh
2025/04/12 22:06:19 IST
 filter cleaning

अप्रैल में भीषण गर्मी

    इस साल अप्रैल में ही भीषण गर्मी पड़ने लगी है. ऐसी गर्मी में AC ही ठंडक का सहारा है.

India Daily
Credit: X
 filter cleaning

AC रखरखाव ज़रूरी

    गर्मियों में AC का सही काम करना सुनिश्चित करने के लिए नियमित रखरखाव जरूरी है. इससे कूलिंग बेहतर होती है और यूनिट की उम्र बढ़ती है.

India Daily
Credit: X
 filter cleaning

फ़िल्टर साफ, कूलिंग शानदार

    AC की कूलिंग गुणवत्ता फ़िल्टर पर निर्भर करती है. साफ फ़िल्टर न केवल ठंडक बढ़ाते हैं, बल्कि कंप्रेसर पर दबाव भी कम करते हैं.

India Daily
Credit: X
 filter cleaning

गंदगी से कूलिंग कम

    गंदे फ़िल्टर से हवा का प्रवाह रुकता है, जिससे कूलिंग कम होती है और बिजली बिल बढ़ता है. कंप्रेसर पर अतिरिक्त दबाव भी पड़ता है.

India Daily
Credit: X
 filter cleaning

फ़िल्टर कैसे करें साफ़

    AC फ़िल्टर इनडोर यूनिट के ऊपरी हिस्से में होता है. यह गंदगी को रोकता है और सिस्टम को साफ रखता है. इसे निकाल कर पानी की धार से साफ़ करना होता है.

India Daily
Credit: X
 filter cleaning

कितनी बार करें सफाई?

    सामान्य गर्मियों में हर 7-8 हफ़्ते में फ़िल्टर साफ करें. अगर AC रोज़ 10-12 घंटे चलता है, तो 4-6 हफ़्ते में सफाई ज़रूरी है.

India Daily
Credit: X
More Stories