
भांग पीने के कितनी देर में दिखता है असर, समझें साइंस
Anubhaw Mani Tripathi
2025/03/14 10:35:00 IST

भांग की परंपरा पुरानी
होली-शिवरात्रि पर भांग की परंपरा पुरानी है. वाराणसी से कानपुर तक लोग इसे पीते हैं और हंसते-नाचते हैं.
Credit: Pinterest
कैसे काम करती है?
भांग डोपामाइन बढ़ाती है, जो खुशी देता है. इसीलिए लोग घंटों हंसते-नाचते हैं.
Credit: Pinterest
असर कब शुरू?
सिगरेट से सेकंड में, ठंडई से 1 घंटे में असर शुरू. दिमाग हाइपरएक्टिव हो जाता है.
Credit: Pinterestहंसने की वजह
डोपामाइन मूड कंट्रोल करता है. नशा बढ़े तो हंसी रुकती नहीं.
Credit: Pinterestनाचने का कारण
भांग दिमाग को रिलैक्स करती है, जिससे लोग बेफिक्र होकर थिरकते हैं.
Credit: Pinterestखतरे क्या?
50mg से ज्यादा लेने पर सांस-दिल की तकलीफ बढ़ती है. फेफड़ों को नुकसान भी.
Credit: Pinterestजानलेवा हो सकती है?
हार्ट पेशेंट्स के लिए खतरनाक. WebMD: मौत का खतरा कम, पर सावधानी जरूरी.
Credit: Pinterest