कड़ाके की ठंड में बिना कपड़ों के कैसे रहते हैं नागा साधु?


Manish Pandey
2024/01/12 14:07:58 IST

ठंड का मौसम

    जहां एक ओर सर्दियों के मौसम में आम लोग कपड़ों की कई लेयर पहनने के बाद भी ठिठुरते रहते हैंठंड

नागा साधु

    वहीं हड्डियां गला देने वाली ठंड में भी नागा साधु बिना कपड़ों के ही रहते हैं. ऐसे में ये सवाल उठता है कि क्या उन्हें ठंड नहीं लगती है

नागा साधु

    नागा साधु कंपकपाती ठंड़ में भी हमेशा नग्न अवस्था में ही रहते हैं. वे अपने शरीर पर धुनी या भस्म लपेटकर घूमते हैं.

नागा साधुओं का रहस्य

    हांड़ कंपा देने वाली ठंड में भी नागा साधुओं के कपड़े न पहनने के पीछे एक बड़ा रहस्य है

योग

    नागा साधुओं पर किसी भी मौसम का असर न होने की सबसे बड़ा रहस्य है उनका 'योग'

योग

    नागा साधु तीन प्रकार के योग करते हैं, जो ठंड से निपटने में उनके लिए मददगार साबित होता है.

संयम

    इसके अलावा वे अपने विचारों और खानपान पर भी संयम रखते हैं.

नागा साधु

    उनका मानना है कि मानव का शरीर इस प्रकार बना है कि आप शरीर को जिस माहौल में ढालेंगे शरीर उसी अनुसार ढल जाएगा

More Stories