Holi hair care: पक्के रंग से बालों को बचाने के लिए अपनाएं ये जरूरी टिप्स


2025/03/13 23:11:07 IST

नारियल या सरसों का तेल जरूर लगाएं

    होली खेलने से 1-2 घंटे पहले बालों पर नारियल, जैतून या सरसों का तेल अच्छी तरह से लगाएं. यह तेल बालों पर एक सुरक्षा कवच की तरह काम करेगा और रंगों के हानिकारक केमिकल्स को बालों में गहराई तक जाने से रोकेगा.

Credit: CANVA

हेयर सीरम का इस्तेमाल करें

    अगर आपके बाल बहुत ज्यादा ड्राई हैं, तो तेल लगाने के साथ-साथ हेयर सीरम भी लगाएं. इससे बालों पर एक अतिरिक्त सुरक्षा परत बन जाएगी और रंगों का असर कम होगा.

Credit: CANVA

बालों को अच्छी तरह बांधें

    खुले बालों में रंग जल्दी चिपक जाता है और उन्हें उलझा देता है. इसलिए जूड़ा या चोटी बनाकर बालों को सुरक्षित रखें. लड़के भी बाल छोटे रखें या हेयरबैंड और कैप का इस्तेमाल करें, ताकि बाल रंगों के संपर्क में कम आएं.

Credit: CANVA

सूखे बालों से रंग हटाएं

    होली खेलने के बाद सीधे पानी से बाल धोने की गलती न करें. पहले हाथों से या चौड़े दांतों वाली कंघी से सूखे बालों से जितना हो सके रंग झाड़ दें, फिर शैंपू करें. इससे रंग आसानी से निकल जाएगा और बालों को ज्यादा नुकसान नहीं होगा.

Credit: CANVA

हल्के शैंपू का इस्तेमाल करें

    केमिकल बेस्ड शैंपू की बजाय माइल्ड या हर्बल शैंपू का इस्तेमाल करें, ताकि बालों को कम से कम नुकसान हो. साथ ही, गुनगुने पानी से बाल धोएं, क्योंकि बहुत ज्यादा गर्म पानी बालों को कमजोर बना सकता है.

Credit: CANVA

डीप कंडीशनिंग करें

    बालों की नमी बनाए रखने के लिए शैंपू के बाद डीप कंडीशनर या हेयर मास्क लगाएं. होली के रंगों से होने वाले डैमेज को कम करने के लिए एलोवेरा जेल या दही का हेयर मास्क भी बेहद फायदेमंद होता है.

Credit: CANVA
More Stories