होली पर सुबह उठते ही कर लें ये काम, फिर चाहे मुंह पर रंग ले पक्का गुलाल


Babli Rautela
2025/02/24 14:17:31 IST

सेंसिटिव स्किन

    होली से कुछ दिन पहले से ही त्वचा की देखभाल शुरू कर दें. जिससे अगर आपकी सेंसिटिव स्किन हो तो कोई रिएक्शन न हो.

Credit: Pinterest

लिप बाम लगाएं

    अपने होठों को पक्के रंग से बचाने के लिए उनपर अच्छा लिप बाम लगाएं

Credit: Pinterest

आंखों पर चश्मा लगाएं

    आंखों को रंगों से बचाने के लिए होली खेलते वक्त आंखों पर चश्मा लगाएं

Credit: Pinterest

बालों में तेल या जेल लगाएं

    बालों में तेल या जेल लगाकर उनका जूड़ा बांध लें.

Credit: Pinterest

कोल्ड क्रीम लगाएं

    आंखों के आस-पास होली खेलने से पहले अच्छे से कोल्ड क्रीम लगाएं.

Credit: Pinterest

कॉन्टैक्ट लेंस हटा दें

    अगर आप कॉन्टैक्ट लेंस पहनते हैं, तो होली खेलने से पहले उन्हें हटा दें

Credit: Pinterest

शरीर पर नारियल का तेल लगाएं

    स्किन को ड्राई होने से बचाएं और होले खेलने से पहले अच्छी तरह शरीर पर नारियल का तेल लगाएं

Credit: Pinterest

30 SPF वाला सनस्क्रीन

    केमिकल वाले रंगों से त्वचा को बचाने के लिए 30 SPF वाला सनस्क्रीन लगाएं

Credit: Pinterest
More Stories