भारत की वो 6 जगहें जहां अनोखे अंदाज में मनाई जाती है होली
Princy Sharma
2025/03/11 09:37:57 IST
होली
भारत के सभी राज्यों में अलग अलग तरह से होली मनाई जाती है. कुछ जगह लठमार होली खेली जाती है जो कुछ जगहों पर फूलों की होली खेली जाती है.
Credit: Social Mediaअनोखा अंदाज
चलिए उन जगहों के बारे में जहां अनोखे अंदाज में होली का त्योहार मनाया जाता है.
Credit: Social Mediaरंग पंचमी
महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में रंग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में असली रंग-गुलाल होलिका दहन के पांच दिन बाद, रंग पंचमी पर होता है.
Credit: Social Mediaमंजल कुली
केरल में, होली मंजल कुली के साथ धूप, समुद्र तट पर होती है जहाँ लोग एक-दूसरे को हल्दी के पानी में भिगोते हैं. कुडुम्बी समुदाय द्वारा आयोजित, यह त्यौहार होली को एक सुनहरा रंग देता है, जिसमें पारंपरिक संगीत और डांस होता है.
Credit: Social Mediaहुरंगा
हुरंगा होली उत्तर प्रदेश के बलदेव गांव में मनाई जाती है. मथुरा के पास दाऊजी मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में पुरुष और महिलाएं रंग-बिरंगे कुश्ती मैच में भाग लेते हैं. महिलाएं पुरुषों का पीछा करती हैं, उनके कपड़े फाड़ती हैं और फिर उन पर रंग डालती हैं.
Credit: Social Mediaशिग्मो
गोवा की होली का वर्जन शिग्मो के दौरान लोक प्रदर्शन, सड़क पर परेड, बड़ी झांकियां निकाली जाती हैं. इस दौरान पारंपरिक गोवा नृत्य और संगीत भी करते हैं.
Credit: Social Mediaफूलों वाली होली
फूलों वाली होली उत्तर प्रदेश के वृंदावन में खेली जाती है. फूलों वाली होली में रंगों की जगह फूलों की पंखुड़ियां होती हैं, जो उत्सव को बॉलीवुड के किसी ड्रीम सीक्वेंस जैसा बना देती हैं.
Credit: Social Mediaलट्ठमार होली
लट्ठमार होली उत्तर प्रदेश के बरसाना और नंदगांव में खेली जाती है. हिंदू पौराणिक कथाओं से प्रेरित इस परंपरा में बरसाना की महिलाएं लट्ठ (बांस की छड़ियां) चलाती हैं, जबकि नंदगांव के पुरुष उन्हें चकमा देने की कोशिश करते हैं.
Credit: Social Media