होली के दिन ऐसे करें वाटरप्रूफ मेकअप, नहीं खराब होगा चेहरा!
Princy Sharma
2025/03/06 11:06:48 IST
होली
होली फेस्टिवल के लिए बच्चों से लेकर बड़े तक हर कोई एक्साइटेड रहता है. इस दिन हर कोई गुलाल रंग से जमकर होली खेलता है.
Credit: Pinterest होली पार्टी
पहले यह मिलन समारोह का दिन होता था लेकिन आज इस धूमधाम से होली पार्टी करते हैं. इस दिन सभी दोस्त और घरवाले मिलकर होली खेलते हैं.
Credit: Pinterest सुदंर
होली पार्टी में भी महिला सुदंर दिखने के लिए अच्छे से तैयार होती हैं. अगर आप होली पार्टी अटेंड करने जा रही हैं तो खास तरीके तैयार हो जाएं.
Credit: Pinterest वॉटरप्रूफ मेकअप
यहां हम महिलाओं को आसान स्टेप्स में वाटरप्रूफ मेकअप करना बताएंगे जिससे पानी पड़ने के बाद भी मेकअप खराब न हो.
Credit: Pinterest कोकोनट ऑयल
होली पार्टी के लिए मेकअप करने से पहले मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन जरूर लगाएं ताकि स्किन सेफ रहे. फिर कोकोनट ऑयल या एलोवेरा जेल लगाएं.
Credit: Pinterest प्राइमर
इसके बाद प्राइमर लगाएं ताकि लंबे समय तक मेकअप टिका रहे. फिर बीबी क्रीम या वाटरप्रूफ फाउंडेशन लगाएं.
Credit: Pinterest सेटिंग पाउडर
होली पार्टी के समय हैवी बेस न लगाएं. अगर चेहरे पर दाग-धब्बे हैं तो कंसीलर यूज करें. फिर मेकअप सेट करने के लिए सेटिंग पाउडर यूज करें.
Credit: Pinterest आईलाइनर
हमेशा आई लाइनर और मस्कारा का यूज करें. आप चाहें तो यूनिक लुक के लिए कलरफुल आईशैडो या काजल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Credit: Pinterest लॉन्ग-लास्टिंग लिपस्टिक
होली पार्टी में ग्लॉसी लिपस्टिक न लगाएं. आप चाहें तो मैट और लॉन्ग-लास्टिंग लिपस्टिक लगा सकती हैं.
Credit: Pinterest