World Cancer Day: कैंसर को मात दे चुके हैं ये स्टार्स, जिंदगी को दी नई दिशा
Ritu Sharma
2025/02/04 10:42:04 IST
सोनाली बेंद्रे
सोनाली बेंद्रे को 2018 में स्टेज 4 मेटास्टेटिक कैंसर का पता चला था. एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, उन्होंने फैंस को इसकी जानकारी दी थी. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा था, ''मैं इस लड़ाई को आगे बढ़ा रही हूं, यह जानते हुए कि मेरे पीछे मेरे परिवार और दोस्तों की ताकत है.'' 'हम साथ साथ हैं' एक्ट्रेस ने न्यूयॉर्क में ट्रीटमेंट कराया और कुछ साल बाद वह कैंसर मुक्त हो गईं.
Credit: SOCIAL MEDIAसंजय दत्त
अगस्त 2020 में संजय दत्त को लेकर भी एक चौंकाने वाली खबर आई थी. अभिनेता को लेकर खुलासा हुआ कि वह स्टेज 4 के लंग कैंसर से जूझ रहे हैं. लेकिन, कुछ दिनों बाद ही उन्होंने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की और बताया कि उन्होंने इस जानलेवा डिजीज को मात दे दी है.
Credit: SOCIAL MEDIAमहिमा चौधरी
परदेस एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर हैं. उन्होंने 2022 में अनुपम खेर द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक भावनात्मक वीडियो में इस खबर का खुलासा किया था.
Credit: SOCIAL MEDIAराकेश रोशन
फिल्म निर्माता राकेश रोशन भी कैंसर की चपेट में रह चुके हैं. उन्हें गले का कैंसर हुआ था. 2019 में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उनके बेटे ऋतिक रोशन ने अपने पिता की हालत के बारे में खुलासा किया था.
Credit: SOCIAL MEDIAकिरण खेर
2021 में अनुपम खेर ने खुलासा किया कि किरण खेर को मल्टीपल मायलोमा, एक तरह के ब्लड कैंसर से जूझ रही हैं. एक्ट्रेस इस जानलेवा बीमारी का इलाज के दौरान भी लगातार काम करती रहीं और अब कैंसर को मात दे चुकी हैं.
Credit: SOCIAL MEDIA