India Daily Webstory

मुगलों को रिझाने के लिए ऐसे श्रृंगार करती थी हरम की महिलाएं!


Avinash Kumar Singh
Avinash Kumar Singh
2024/03/08 10:58:33 IST
श्रृंगार

श्रृंगार

    सुल्तानों को रिझाने के लिए हरम की औरतें श्रृंगार करती थी. वह अपने तरीके से खुद को खासतौर पर तैयार किया करती थी.

India Daily
Credit: Social media
ब्लश

ब्लश

    हरम की महिलाएं हमेशा अपने पास एक ब्लश रखती थी. कभी भी चेहरे पर उसे ब्लश फेरने की जरूरत पड़ सकती थी.

India Daily
Credit: Social media
सूखे गुलाब

सूखे गुलाब

    हरम की महिलाएं सूखे गुलाब के पत्तों का इस्तेमाल ब्लश बनाने के लिए किया करती थी.

India Daily
Credit: Social media
 निखार

निखार

    इससे त्वचा में निखार आता था और गालों पर एक ताजगी बनी रहती थी.

India Daily
Credit: Social media
 काजल या सुरमा

काजल या सुरमा

    आंखों में काजल या सुरमा लगाकर महिलाएं खुद की पर्सनाल्टी और लुक में एक कशिश पैदा करने की कोशिश करती थी.

India Daily
Credit: Social media
पलकें

पलकें

    इसके अलावा उनकी पलकें रंग बिरंगी होती थी. आंख के भवों को भी तरह तरह से रंगा जाता था. जैसे तितली के पंख.

India Daily
Credit: Social media
वनस्पति तेल

वनस्पति तेल

    पलकों को आकर्षक बनाने के लिए हरम की महिलाएं अपनी पलकों पर वनस्पति तेल से सने ब्रश को कंघे की तरह लगाती थी.

India Daily
Credit: Social media
पाउडर

पाउडर

    पाउडर के रूप में सफेद मिट्टी का पाउडर बहुत लोकप्रिय था. इससे चेहरे पर निखार नजर आता था.

India Daily
Credit: Social media
खुशबू की बूंद

खुशबू की बूंद

    चिकनी सफेद मिट्टी में खुशबू की बूंदों को मिलाकर हरम की महिलाएं अपने त्वचा को मॉइस्चराइज किया करती थी.

India Daily
Credit: Social media
More Stories