
मुगलों को रिझाने के लिए ऐसे श्रृंगार करती थी हरम की महिलाएं!
Avinash Kumar Singh
2024/03/08 10:58:33 IST

श्रृंगार
सुल्तानों को रिझाने के लिए हरम की औरतें श्रृंगार करती थी. वह अपने तरीके से खुद को खासतौर पर तैयार किया करती थी.
Credit: Social media
ब्लश
हरम की महिलाएं हमेशा अपने पास एक ब्लश रखती थी. कभी भी चेहरे पर उसे ब्लश फेरने की जरूरत पड़ सकती थी.
Credit: Social media
सूखे गुलाब
हरम की महिलाएं सूखे गुलाब के पत्तों का इस्तेमाल ब्लश बनाने के लिए किया करती थी.
Credit: Social media
निखार
इससे त्वचा में निखार आता था और गालों पर एक ताजगी बनी रहती थी.
Credit: Social media
काजल या सुरमा
आंखों में काजल या सुरमा लगाकर महिलाएं खुद की पर्सनाल्टी और लुक में एक कशिश पैदा करने की कोशिश करती थी.
Credit: Social media
पलकें
इसके अलावा उनकी पलकें रंग बिरंगी होती थी. आंख के भवों को भी तरह तरह से रंगा जाता था. जैसे तितली के पंख.
Credit: Social media
वनस्पति तेल
पलकों को आकर्षक बनाने के लिए हरम की महिलाएं अपनी पलकों पर वनस्पति तेल से सने ब्रश को कंघे की तरह लगाती थी.
Credit: Social media
पाउडर
पाउडर के रूप में सफेद मिट्टी का पाउडर बहुत लोकप्रिय था. इससे चेहरे पर निखार नजर आता था.
Credit: Social media
खुशबू की बूंद
चिकनी सफेद मिट्टी में खुशबू की बूंदों को मिलाकर हरम की महिलाएं अपने त्वचा को मॉइस्चराइज किया करती थी.
Credit: Social media