गंभीर बीमारी का हाथ कनेक्शन, ग्लोबल हैंडवाशिंग डे पर हेल्थ टेंशन?


India Daily Live
2024/10/15 12:48:00 IST

कब मनाया जाता है ग्लोबल हैंडवाशिंग डे?

    हर साल की तरह इस साल भी 15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया जा रहा है.

Credit: Social Media

क्यों मनाया जाता है ग्लोबल हैंडवाशिंग डे

    ताकि विभिन्न अवसरों पर साबुन से हाथ धोकर हाथों की स्वच्छता रखी जा सके

Credit: Social Media

हाथों को रखें स्वच्छ

    हाथों को स्वच्छ रखकर बच्चें अपने भविष्य में बेहतर स्वास्थ्य के परिणामों को प्राप्त करने के लिए भी इस दिन को बढ़ावा दिया जाता है.

Credit: Social Media

ग्लोबल हैंडवाशिंग डे की शुरूआत

    ग्लोबल हैंडवाशिंग डे की शुरुआत 2008 में ग्लोबल हैंडवाशिंग पार्टनरशिप द्वारा की गई थी.

Credit: Social Media

हैंडवाशिंग डे

    हैंडवाशिंग डे, जो हाथ की स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित अंतरराष्ट्रीय संगठनों का एक गठबंधन है.

Credit: Social Media

बीमारियों से बचा जा सकता है.

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और यूनिसेफ के अनुसार, साबुन से उचित तरीके से हाथ धोने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है.

Credit: Social Media

बीमारी को दीजिए मात

    साबुन से हाथ साफ करने पर डायरिया संबंधी बीमारियों में 40% तक और श्वसन संक्रमण में 25% तक की कमी आ सकती है.

Credit: Social Media

रखें खास ध्यान

    विभिन्न अवसरों पर जैसे मध्याह्न भोजन के पहले, शौचालय जाने के बाद साबुन से हाथ जरूर धोएं

Credit: Social Media

हाथ कब-कब धोना चाहिए?

    खांसने एवं छींकने के बाद, सभी विद्यार्थी साबुन से हाथ धोने की गतिविधि अपनाएं.

Credit: Social Media

बच्चों को सिखाएं सही तरीका

    ग्लोबल हैंडवाशिंग डे पर अपने बच्चों को भी सही तरीके से हाथ धोना सिखाएं.

Credit: Social Media
More Stories