ग्लोबल हैंडवाशिंग डे 2024 आज, जानें इसकी थीम, इतिहास, और महत्व
India Daily Live
2024/10/15 13:30:08 IST
ग्लोबल हैंडवाशिंग डे
ग्लोबल हैंडवाशिंग डे एक अंतरराष्ट्रीय उत्सव है जो हाथ की स्वच्छता के महत्व को बढ़ावा देने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है.
Credit: Pinterestइस दिन किया जाता है सेलिब्रेट
ग्लोबल हैंडवाशिंग डे, यह हर साल 15 अक्टूबर को मनाया जाता है.
Credit: Pinterestमनाने का मकसद
इसको मनाने का एक ही मकसद है जो कि यह है कि लोग बीमारियों से बचे रहें और उनके वह अपने जीवन में हाथ धोने की भूमिका के बारे में जागरूक रहे.
Credit: Pinterestक्यों है ये दिन खास
यह दिन याद दिलाता है कि नियमित रूप से साबुन से हाथ धोना बीमारियों, जैसे कि दस्त और श्वसन संक्रमण, खासकर बच्चों में रोकने के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है.
Credit: Pinterestस्कूलों और समुदायों में किया जाता है सेलिब्रेट
यह सरकारों, स्कूलों और समुदायों को स्वच्छता और स्वच्छता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करता है.
Credit: Pinterestसंक्रमण के जोखिम को कम करता है
हर दिन हाथ धोना बीमारियों के संक्रमण के जोखिम को कम करता है और साथ ही हम हेल्दी रहते हैं.
Credit: Pinterestकब हुई शुरुआत
ग्लोबल हैंडवाशिंग डे की शुरुआत सबसे पहले 2008 में ग्लोबल हैंडवाशिंग पार्टनरशिप (GHP) द्वारा की गई थी.
Credit: Pinterest